देश

बागपत में लोहा व्यापारी का अपहरण, मांगे एक करोड़


बागपत। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब बागपत में एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया है। बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने अपहरण किया है। घर से दुकान जाते समय आदेश जैन को किडनैप किया गया। बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

गौरतलब है कि बागपत जनपद में दिनदहाड़े अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक लोहा व्यापारी का उसी की दुकान के सामने से गाड़ी सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। व्यापारी के अपहरण के बाद बदमाशों ने एक करोड़ की फिरौती मांगी है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

लोहा व्यापारी आदेश जैन का उन्हीं की दुकान के सामने से अपहरण कर लिया गया। वह अपनी दुकान पर माल उतरवाने के लिए गए थे। इसी दौरान कार में सवार आए बदमाशों ने व्यापारी आदेश जैन का अपहरण कर लिया, वहीं दुकान पर काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। कुछ देर बाद ही बदमाशों ने फोन कर कर एक करोड़ की फिरौती मांगी।

इस घटना की सूचना पाकर एसपी बागपत के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है। अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए 8 टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ ही आसपास के इलाके में दबिश दी जा रही है। आदेश जैन के अपहरण से व्यापारियों में काफी रोष है।

 

Share:

Next Post

राजस्थान के खिलाफ मिली हार से हमारे अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा : पोलार्ड

Mon Oct 26 , 2020
अबू धाबी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली आठ विकेट से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि इस हार से उनके अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मुंबई ने राजस्थान के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था,जवाब में बेन स्टोक्स की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने […]