देश

किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा ऐलान, कहा-एक भी सीट हारा तो दे दूंगा इस्तीफा

जयपुर: अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है. मीणा ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनावों में राजस्थान में जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया अगर बीजेपी उन सभी सीटों पर नहीं जीती तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. मीणा इससे पहले भी इस तरह के बयान दे चुके हैं. दबंग छवि वाले नेता किरोड़ीलाल मीणा को जनता के लिए सड़कों पर संघर्ष करने वाला नेता माना जाता है.

मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनको सात आठ सीटों पर चुनाव प्रचार करने के लिए कहा था. मीणा के अनुसार दिन रात काम करने के बाद अगर मैं पार्टी को वोट नहीं दिला सकता तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दूंगा. बकौल मीणा उन्होंने दौसा समेत सात सीटों पर चुनाव प्रचार किया है. इनमें से अगर एक भी सीट बीजेपी हार गई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मीणा ने कहा  कि वे सभी सीटें जीतेंगे. एक दो सीटों पर मुकाबला कड़ा है.


डॉ. किरोड़ीलाल मीणा वर्तमान में सवाई माधोपुर से विधायक हैं. वे पूर्व में दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनको सवाई माधोपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. जीतने पर उन्हें भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. मीणा सवाई माधोपुर से दूसरी बार विधायक जीते हैं. वे पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले वे जिला प्रमुख भी रह चुके हैं.

Share:

Next Post

अंतरिक्ष बना जंग का नया मैदान, अमेरिकी सेना को जवाब देने में जुटे चीन और रूस, निशाने पर सेना के सैटलाइट

Tue May 28 , 2024
  बीजिंग: रूस (Russia) ने दो साल पहले यूक्रेन (ukraine) पर हमला किया था। रूसी सेना के यूक्रेन की सीमा पर पहुंचने से पहले उसकी ओर से एक साइबर हमले (cyber attacks) को अंजाम दिया गया था, जिसने सैटेलाइट कम्युनिकेशन नेटवर्क (satellite communication network) से जुड़े इंटरनेट को पंगु बना दिया था। सीएनएन (CNN) की […]