देश राजनीति

किसान आंदोलन में हिंसा करने वाले दिख रहे हैं भाजपा नेताओं के साथ : संजय सिंह

कानपुर। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड करने वाले आंदोलनकारी किसानों के बीच असमाजिक तत्व घुस गये थे। यही असमाजिक तत्व पुलिस पर हमलावर हुए और हिंसा फैलाई, जिसकी निंदा आंदोलनकारी किसान नेताओं ने भी की। हिंसा फैलाने वालों की फोटो भाजपा के बड़े नेताओं के साथ देखी जा रही है, जिससे भाजपा पर सवाल उठना लाजिमी है। पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से की जानी चाहिये और हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ साजिशकर्ताओं को भी सामने लाया जाये। यह बातें राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कानपुर स्टेशन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।


आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में किसान आंदोलन में हुई हिंसा पर सवाल उठाते हुए सरकार को ही कटघरे पर खड़ा कर दिया। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हिंसा फैलाने वालों की फोटो भाजपा के बडे नेताओं के साथ देखी जा सकती है। इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे किसका हाथ है। इस पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से होनी चाहिये। केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ढ़ाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन को सरकार धृतराष्ट्र के तरीके से देख रही है। किसान आंदोलन में हुई हिंसा की जिम्मेदारी किसान यूनियन के नेताओं ने नहीं ली है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

यूपी सरकार चाहती है कि पत्रकार केवल सरकारी प्रवक्ता बन जाये : प्रियंका वाड्रा

Thu Jan 28 , 2021
कानपुर। कानपुर देहात में स्कूली बच्चों को ठंड में योगा की खबर को प्रसारित करने पर यहां के बीएसए ने तीन पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करायी थी। इस मामले में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ट्वीट कर इसकी कड़ी निंदा करते हुए यूपी सरकार को घेरा है। कहा कि यूपी सरकार चाहती है कि […]