मध्‍यप्रदेश

MP में 13 जून को किसान कल्याण महाकुंभ, होंगे कई बड़े ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश के किसानों (farmers) के लिए अच्छी खबर है. कुछ दिनों का इंतजार और फिर वह ब्याज मुक्त हो जाएंगे. जी हां, 13 जून को राजगढ़ जिले में किसान कल्याण महाकुंभ (Kisan Kalyan Mahakumbh) का आयोजन किया जाएगा. इस किसान सम्मेलन में CM शिवराज 2100 करोड़ रुपए की ब्याज राशि भरकर किसानों को ब्याज मुक्त करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) की राशि भी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी शामिल होंगे.

राजगढ़ जिले के मोहनखेड़ा में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन में CM शिवराज सिंह चौहान किसानों की ब्याज माफी की 2 हजार 123 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में जमा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 2900 करोड़ रुपए की राशि अन्नदाताओं के खातों में आएगी. शिवराज सरकार की ओर से किसानों के लोन पर ब्याज माफी से प्रदेश के 11 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा. ये सभी अपात्र किसान सहकारी समितियों के पात्र हो जाएंगे और उन्हें ऋण मिलना एक बार फिर से शुरू हो जाएगा.


किसान कल्याण महाकुंभ का मुख्य कार्यक्रम राजगढ़ में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CM शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया और कृषि मंत्री कमल पटेल उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा सभी जिलों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां मंत्री अपने प्रभार और आवंटित जिलों में शामिल होंगे.

CM शिवराज सिंह ने इस आयोजन को लेकर बैठक बुलाई है, जिसमें मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी मंत्रियों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने के लिए कहा गया है. इस बैठक में किसानों की ब्याज माफी को लेकर तो चर्चा होगी ही. साथ ही चुनाव की तैयारी, जिले में आपसी समन्वय, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, लाडली बहना आदि को लेकर भी चर्चा होगी.

Share:

Next Post

अखिलेश यादव ने किया केजरीवाल का समर्थन, कही ये बात

Wed Jun 7 , 2023
नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा सरकार (BJP government) द्वारा दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन (support against ordinance) जुटाने के लिए लखनऊ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद दोनों नेता मीडियाकर्मियों […]