जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष बड़ी खबर

दुनिया के अरबपतियों की राशि के बारे में जानिए, क्या आपके भी हैं अमीर बनने के योग?

नई दिल्ली। दुनिया का हर इंसान (everyone) अमीर बनना (wants to be rich) चाहता है। कुछ लोग इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं और अपने मुकाम पर पहुंच जाते हैं। कुछ लोग किस्मत को मानते हैं और कुछ लोग नहीं मानते। फोर्ब्स मैगजीन की साल 2019 की लिस्ट (Forbes magazine’s 2019 list) के मुताबिक, फोर्ब्स के शीर्ष 250 अरबपतियों की राशियों (Zodiac Signs of the Top 250 Billionaires) में कम से कम 27 लोगों की राशि तुला/लिब्रा (Libras) थी।


लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के अरबपतियों की राशि क्या है? अगर नहीं जानते हैं तो आगे पढ़िए और जानिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों की राशि क्या है।

 

एलन मस्क (Elon Musk)
अमेरिकी अरबपति कारोबारी और टेस्ला के को फाउंडर और सीईओ एलन मस्क की राशि कर्क/कैंसर (Cancer) है. रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की संपत्ति लगभग 278 अरब डॉलर है।

 

जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का राशिफल मकर (Capricorn) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 202 अरब डॉलर है।

बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault)
बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के अग्रणी लग्जरी प्रोडक्ट ग्रुप LVMH के सीईओ हैं. बर्नार्ड अरनॉल्ट की राशि मीन (Pisces) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 170 अरब डॉलर है।

बिल गेट्स (Bill Gates)
रिपोर्ट के मुताबिक, बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की संपत्ति लगभग 137 अरब डॉलर है. बिल गेट्स की राशि वृश्चिक (Scorpio) है।

लैरी पेज (Larry Page)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में लैरी पेज का नाम भी शामिल है. उन्होंने सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) के साथ मिलकर गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) बनाई थी. लैरी पेज नाम की राशि मेष (Aries) है. रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी संपत्ति लगभग 131 अरब डॉलर है।

Share:

Next Post

हाथ में राहु रेखा का होना अशुभ, सेहत, पैसे और सम्‍मान को पहुंचाती हैं नुकसान

Fri Jan 7 , 2022
नई दिल्‍ली । हस्‍तरेखा शास्‍त्र (palmistry) में जिन अशुभ निशानों, रेखाओं, स्थितियों या चिन्‍हों की बात की गई है, उसमें राहु रेखा भी शामिल है. हस्‍तरेखा में हाथ में राहु रेखा का होना ही अशुभ माना गया है. यदि हाथ में यह रेखा हो तो व्‍यक्ति को जीवन में ढेरों मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, उस […]