टेक्‍नोलॉजी

बिजली बिल कम करने के जानिए आसान तरीके

देश में लगे लॉकडाउन के बीच और बंद पड़ी दुकानों और मकानो के अधिकाश बिजली के बिल भारी भरकम आ रहे हैं। इसलिए इससे बचने के लिए आप खुद को बिजली का बिल घटाने खुद को तरीका अपनाना है।

टिप्‍स-1 पुराने बल्बों की जगह LED लगाएं
पुराने फिलामेंट वाले बल्ब और सीएफएल काफी बिजली कन्ज्यूम करते हैं। इन्हें अगर LED बल्ब से बदल दिया जाए तो ना सिर्फ आपका बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि रोशनी भी दोगुनी हो जाएगी. अगर आंकड़ों पर बात करें तो 100 वाट का फिलामेंट वाला बल्ब 10 घंटे में एक यूनिट बिजली की खपत करता है। जबकि 15 वाट का सीएफएल 66.5 घंटे में एक यूनिट बिजली लेता है वहीं 9 वाट का एलईडी 111 घंटे होने पर एक यूनिट बिजली कन्ज्यूम करेगा।

टिप्‍स-2 इलेक्ट्रिक सामान खरीदते वक्त रेटिंग का रखें ध्यान
इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, एयर कंडीशनर आदि खरीदते समय रेटिंग का खास ख्याल रखना चाहिए. हमें हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. इन उत्पादों की शुरुआती कीमत तो थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन इनमें बिजली का बिल काफी कम आता है, और लंबे समय तक उपयोग करने पर उनकी कीमत वसूल हो जाती है।

टिप्‍स-3 काम पूरा होने पर उपकरण को बंद करना ना भूलें
अक्सर ऐसा होता है कि हम लाइट, पंखा और AC बंद किए बिना ही कमरे से बाहर चले जाते हैं जो सही नहीं है. बिजली से चलने वाले उपकरणों को यूज ना होने पर बंद कर देना चाहिए. इससे बिजली की बर्बादी होने से आप बचा पाएंगे और आपका बिजली का बिल भी यकीनन कम हो जाएगा. आलस छोड़कर आप इस काम को कर सकते हैं. ये बिजली की बचत करने का सबसे आसान तरीका है।

टिप्‍स-4 AC को 24 डिग्री टेम्परेचर पर ही चलाएं
एयर कंडीशनर को हमेशा 24 डिग्री टेम्परेचर पर ही चलाना चाहिए. ये एक आइडियल टेम्परेचर होता है. बिजली का कम करने के लिए हजारों लोग इस टेक्नीक का इस्तेमाल करते हैं. इससे कमरे में ठंडक भी बनी रहती है और जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है. इसके साथ ही आप टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टाइमर लगाने पर एक बार कमरा ठंडा होने के बाद एसी अपने आप बंद हो जाता है. ऐसा करके आप 4 से 6 हजार रुपये हर महीने बचा सकते हैं।

Share:

Next Post

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: आज फिर ईडी के सामने पेश नहीं होंगे अनिल देशमुख, बीमारियों का दिया हवाला

Tue Jun 29 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख मंगलवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से मना कर दिया है। अनिल देशमुख ने कहा कि उनकी उम्र 72 साल है और उन्हें पहले से कई बीमारियां हैं। बता दें कि इससे पहले अनिल देशमुख ने ईडी के समक्ष पेश होने इनकार कर […]