मनोरंजन

जानिए मिर्जापुर 3 में कैसे वापसी करेंगे मुन्ना त्रिपाठी

मुंबई। मिर्जापुर (Mirzapur Season 2) के सेकंड सीजन में भी लोगों ने दिव्येंदु शर्मा (Divyenndu Sharma)  के निभाए मुन्ना त्रिपाठी (Munna Tripathi) के किरदार को काफी पसंद किया है। अब दिव्येंदु ने बताया है कि कैसे उनका किरदार एक बार फिर तीसरे सीजन में वापसी कर सकता है।

इंडियन वेब सीरीज की बात की जाए तो उनमें ‘मिर्जापुर’ सबसे ज्यादा पॉप्युलर सीरीज में से एक है। लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर का सेकंड सीजन रिलीज हुआ और लोगों ने इसे काफी पसंद भी किया। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल (Ali fazal) के किरदारों को काफी पसंद किया गया है। पहले सीजन से ही दिव्येंदु त्रिपाठी का किरदार मुन्ना त्रिपाठी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर है। विलन का किरदार होने के बावजूद लोगों का इस किरदार के प्रति पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

सेकंड सीजन में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार अंत में मारा जाता है। हालांकि फैन्स अभी भी अगले सीजन में इस किरदार की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हाल में ‘बॉलिवुड हंगामा’ (Bollywood Hangama) से बात करते हुए मुन्ना का किरादर निभाने वाले दिव्येंदु ने बताया है कि फैन्स ने कई थिअरीज के जरिए बताया है कि किस तरह यह किरदार तीसरे सीजन (Mirzapur Season 3) में वापसी कर सकता है। एक थिअरी काफी दिलचस्प है जिसकी चर्चा दिव्येंदु ने की है।

इस बारे में बात करते हुए दिव्येंदु ने बताया कि एक फैन ने उन्हें बताया कि दुनिया में शायद केवल 2% लोग ऐसे होते हैं जिनका दिल दाहिनी तरफ होता है। इसलिए अगर मुन्ना खुद को अमर कहता है तो गोलू ने मुन्ना की छाती पर दाहिने तरफ पिस्तौल रखी थी लेकिन मुन्ना ने उसे बाईं ओर कर दिया था। इस हिसाब से देखा जाए तो गोली मुन्ना के दिल पर नहीं लगी थी और वह बचकर वापस आ सकता है।

बता दें कि गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई के डायरेक्शन में बने मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु के अलावा पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फजल, हर्षिता गौड़, कुलभूषण खरबंदा, रसिका दुग्गल, ईशा तलवार, विजय वर्मा और लिलीपुट जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। (Pankaj Tripathi, Shweta Tripathi, Ali Fazal, Harshita Gaur, Kulbhushan Kharbanda, Rasika Duggal, Isha Talwar, Vijay Verma and Lilliput)

Share:

Next Post

ग्वालियर: सुबह तक छाई रही धुंध ने बढाई ठंडक

Fri Nov 6 , 2020
ग्वालियर। पश्चिमी विक्षोभ और देश के उत्तरी हिस्से में हो रही बफबारी का असर अब ग्वालियर के मौसम पर दिखाई देने लगा है। शुक्रवार को सुबह छाई धुंध की वजह से 8:30 बजे तक ठंडक महसूस होती रही। उत्तर की ओर से आ रही हवाओं के कारण कंपकपी महसूस हो रही थी। मौसम विभाग के […]