जीवनशैली

बुझो तो जाने — आज की पहेली

20 जुलाई 2020

 

1. घेरदार है लहंगा उसका, एक टांग से रहे खड़ी। सबको उसी की इच्छा होती, हो बरखा या धूप कड़ी।

उत्तर. छतरी

2. छीलो तो छिलका नहीं, काटो तो गुठली नहीं। खाओ तो गूदा नहीं।

उत्तर. बर्फ़

3. हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़ी थी। लाला जी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी।

उत्ततर. भुट्टा

 

 

Share:

Next Post

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 22 जुलाई को लेंगे शपथ

Mon Jul 20 , 2020
नई दिल्ली । राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्य 22 जुलाई को सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे। यह पहला मौका होगा जब अंतर सत्र की अवधि में सदस्य सदन के चैम्बर में शपथ लेंगे ताकि कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। आमतौर पर शपथ ग्रहण या तो सत्र के दौरान […]