मध्‍यप्रदेश राजनीति

यशोधरा के चुनाव न लड़ने पर जानिए क्‍या कहा केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने !

ग्वालियर (Gwalior)। मध्‍यप्रदेश (MP) में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नेताओं ने अपनी पूरी तरह से तैयारी कर ली है, हालांकि इस चुनाव कुछ अलग ही दिखाई देने लगा है, क्‍योंकि टिकट कटने को लेकर कई नेता अभी से अपनी चुनाव न लड़ने की असहमति जताने लगे है।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 30 सितंबर को ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने यहां कहा कि अपनी सियासी बल्लेबाजी पर बात की। उन्होंने कहा कि सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता है. सियासत में सदैव क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए. मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है. ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद देता हूं. विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं धर्म होता है।



राहुल गांधी के एमपी दौरे पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि उनका मध्य प्रदेश में स्वागत है. वे आते रहें. जनता नवंबर में कांग्रेस की विदाई तय करेगी. 2 अक्टूबर को पीएम मोदी ग्वालियर आ रहे हैं. इस दिन महात्मा गांधी की जयंती है. इसी दिन पीएम मोदी ग्वालियर के लिए करोड़ो की सौगात अपने साथ लेकर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत करेंगे. गरीबों का कल्याण भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है. बीजेपी का मकसद सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण ही है।

बुआ के चुनाव न लड़ने पर ये बोले सिंधिया
आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद कमल के फूल के साथ रहेगा. बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने कहा कि उनके चुनाव न लड़ने का निर्णय पूरी तरह पार्टी लेगी. हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है।

Share:

Next Post

सीएम को काले झंडे दिखाने वाले थे पुलिस ने नजरबंद कर दिया, सुबह ही कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उनके घर से उठाया

Sun Oct 1 , 2023
इंदौर। कल मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने पहले ही नजरबंद कर दिया। सुबह से ही पुलिस उनके आगे-पीछे घूम रही थी। कांग्रेस नेताओं ने सीएम का पुतला जलाने की भी बात कही थी। रात को मुख्यमंत्री जब इंदौर से रवाना हुए तब पुलिस ने उन्हें छोड़ा। […]