बड़ी खबर मनोरंजन

जानिए क्यों अमिताभ बच्चन के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। जानकारी के मुताबिक, संसद में जया बच्चन के दिए बयान के बाद बिग बी के घर के बाहर की सुरक्षा को और मुस्तैद कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जिस तरह से जया बच्चन के बयान के बाद अमिताभ बच्चन और उनके परिवार पर टिप्पणी कर रहे हैं, इसे देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है।
अमिताभ बच्‍चन और जया बच्चन के जूहू स्थित उनके घर के बाहर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा को चाक चौबंद कर दिया है। बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के मामले पर जया बच्चन ने संसद में कहा था कि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद जुहू स्थित उनके बंगले ‘जलसा’ के बाहर मुंबई पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है।
दरअसल, गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और तस्करी के मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा था कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। रवि किशन के इस बयान पर जया बच्चन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा था कि कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं, जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। ये गलत बात है।

 

Share:

Next Post

चीन विवाद पर फिर बोले राहुल, पूछा-मोदी सरकार भारतीय सेना के साथ है या फिर चीन के?

Wed Sep 16 , 2020
चीन विवाद पर राहुल गांधी ने समझाई क्रोनोलॉजी मोदी सरकार को किस बात का डर नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मोदी सरकार पर तीखा हमला किया गया है। बुधवार को राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सरकार द्वारा दिए गए अलग-अलग बयानों का जिक्र किया […]