खेल

Asia Cup 2022 : कोहली ने कहा दबाव में कोई भी गलती कर सकता है, बयान पर मचा हंगामा

दुबई। एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान से मिली पांच विकेट की हार के बाद, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Star Indian batsman Virat Kohli) ने मैच के 18वें ओवर में कैच छोड़ने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Bowler Arshdeep Singh) का समर्थन करते हुए कहा कि दबाव में कोई भी गलती कर सकता है।

मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के आतिशी पारी की बदौलत रविवार को चल रहे एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने खिलाफ आखिरी ओवर तक चले रोमांचक सुपर फोर मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब मैंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था, तब भी मैंने खराब शॉट खेला और आउट हो गया। दबाव में कोई भी गलती कर सकता है। बुरा लगना स्वाभाविक है। टीम का माहौल अभी बहुत अच्छा है, इसका श्रेय प्रबंधन और कप्तान को जाता है। इसलिए किसी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और एक बार फिर उस दबाव की स्थिति में आने के लिए तत्पर रहना चाहिए।”

कोहली ने स्वीकार किया कि मोहम्मद नवाज की महज 20 गेंदों में 42 रनों की पारी ने खेल में अंतर पैदा कर दिया।

उन्होंने कहा, उसे ऊपर भेजकर एक मौका लिया गया था। इस तरह की प्रभावशाली पारी खेलना अच्छा है। अगर उनकी पारी सिर्फ 15-20 रन तक सीमित होती, तो चीजें अलग हो सकती थीं।



कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम के आक्रामक रवैये से बेहद संतुष्ट और खुश हैं और बीच के ओवरों में विकेट गंवाने से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि वह गेंद को तेज गति से हिट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जैसे ही विकेट गिरे, उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करनी पड़ी और एक छोर को स्थिर रखना पड़ा।

उन्होंने कहा, जिस तरह से हम खेल रहे हैं, वह हमें वह परिणाम दे रहा है जिसकी हमें आवश्यकता है। हमारे बीच के ओवरों की रन रेट में सुधार हुआ और मैंने इसे एक बल्लेबाज के रूप में देखा जहां हमें सुधार करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। हमने मध्य चरण में कुछ विकेट खो दिए, जिससे हम 200 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। स्थिति को देखते हुए, अगर हमारे हाथ में अधिक विकेट होते, तो हम अधिक रन बना सकते थे।

अपने अच्छे प्रदर्शन के जरिए आलोचकों को जवाब देने की बात करते हुए विराट ने कहा कि वह इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा, मैंने 14 साल क्रिकेट खेला है। यह संयोग से नहीं होता है। मैं रन बनाने में सक्षम था। मेरा काम मेरे खेल पर काम करना है, टीम के लिए अपने खेल में सुधार करना कुछ ऐसा जो मैं हमेशा करना चाहता हूं। लोगों के पास उनकी अपनी है राय है। अब मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 60 और कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने 2, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन और नसीम शाह ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 71, मोहम्मद नवाज ने 42, खुशदील शाह ने नाबाद 14 और आसिफ अली ने 16 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, अऱ्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। एजेंसी/हिस

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने 'समान कानून' को लेकर केन्द्र से मांगा जवाब, दिया तीन सप्ताह का समय

Tue Sep 6 , 2022
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नागरिकों के लिए तलाक (Divorce), गोद लेने (adoption), संरक्षकता (guardianship), उत्तराधिकार (succession), विरासत (inheritance), भरण-पोषण (maintenance), विवाह की उम्र (age of marriage) और गुजारा भत्ता (alimony) के लिए समान, धर्म और लिंग के लिहाज से तटस्थ कानून बनाने के लिए सरकार को निर्देश देने की मांग करने वाली […]