बड़ी खबर

कोलकाता: एयरपोर्ट पर ईडी ने जब्त की 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा

कोलकाता। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दमदम हवाई अड्डे(Dum Dum Airport) पर 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा बरामद की है। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा(foreign currency) को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।



ईडी ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया गया है कि दमदम हवाई अड्डे पर तैनात कस्टम अधिकारियों की पुख्ता सूचना पर दमदम हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति से बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा बरामद की गई है। ईडी के अनुसार बरामद राशि में एक लाख 65 हजार अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) और 30 हजार 460 यूरो मिली है। भारतीय रुपये में यह राशि 1.53 करोड़ रुपये बताई गई है। ईडी ने आरोपित के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) के तहत केस दर्ज किया है। यह यात्री फ्लाइट नंबर 6 ई7306 के जरिए गोरखपुर (Gorakhpur) से कोलकाता आया था।

ईडी आरोपित से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा आई कहां से और वह कैसे बिना किसी दस्तावेज के इतनी भारी रकम लेकर यात्रा कर रहा था। फेमा के तहत विदेशी मुद्रा को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री ने जापान में की प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात, दिया भारत में निवेश का न्योता

Mon May 23 , 2022
टोक्यो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को जापान (Japan) के तीन प्रमुख कारोबारियों (Three Prominent Businessmen) से मुलाकात की (Meets) और उन्हें भारत में (In India) निवेश करने (Investment) का न्योता दिया (Invites) । प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को […]