बड़ी खबर व्‍यापार

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 10 प्रतिशत का उछाल, सातवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी

मुम्बई। निजी क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज करीब 10 प्रतिशत तक की तेजी आई है।

बीएसई पर कंपनी के एक शेयर की कीमत 9.75 प्रतिशत उछलकर 1553.90 रुपये तक पहुंच गई। इस साल कोटक महिंद्रा के शेयर की कीमतों में 53 प्रतिशत की तेजी आई है।

दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के कारण कोटक महिंद्रा बैंक ने बाजार पूंजी यानी एमकैप के मामले में आईसीआईसीआई बैंक को पीछे छोड़ दिया है। शेयर बाजार में सूचीबद्ध देश की 7वीं सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 26 अक्टूबर की बंद कीमतों के मुताबिक, कोटक महिंद्रा का एमकैप 2,80,232.77 करोड़ रुपये था और आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,79,286.59 करोड़ रुपये था। एमकैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और एचडीएफसी लिमिटेड शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक देश की आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है।(एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकी चुनाव में भारतीय और पाकिस्तानी भी खास

Tue Oct 27 , 2020
– अरविंद कुमार शर्मा अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव यूं तो पूरी दुनिया में खास चर्चा का कारण होता है किंतु भारत और पाकिस्तान में इस चुनाव पर कुछ अधिक ही नजरें रहती हैं। इसबार तो राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडन के साथ उप राष्ट्रपति की उम्मीदवार कमला हैरिस के चलते भी यह आकर्षण […]