मनोरंजन

KRK ने निभाया अपना वादा! अब नहीं करेंगे फिल्म रिव्यू, यूजर्स बोले- हैप्पी रिटायरमेंट

डेस्क। केआरके (KRK) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) की वजह से लाइमलाइट (limelight) में रहते हैं। वह फिल्मी सितारों (movie stars) पर खूब टिप्पणियां करके चर्चा बटोरते हैं। आए दिन कोई न कोई फिल्म स्टार केआरके के निशाने पर होता है। इसके अलावा केआरके अक्सर फिल्मों के रिव्यू (movie reviews) करते भी नजर आते हैं। मगर, अब वह ऐसा नहीं करेंगे। केआरके ने फिल्म रिव्यू करने से संन्यास (retirement) ले लिया है। ऐसा खुद उन्होंने कहा है।

केआरके ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, ‘मैंने कहा था कि मैं आखिरी फिल्म ‘पठान’ का रिव्यू करूंगा और मैंने ऐसा किया है। मैं अब कभी किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करूंगा। लेकिन, मैं फिल्मों के टीजर, ट्रेलर और गानों के रिव्यू करता रहूंगा, क्योंकि इस तरह के रिव्यू से फिल्म निर्माता आहत नहीं होते हैं। वे सिर्फ फिल्मों के सच्चे रिव्यू से आहत होते हैं।’


केआरके ने जब से रिव्यू न करने की बात कही है तब से मानो यूजर्स की तो खुशी का ठिकाना नहीं है। एक यूजर ने केआरके के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है, जिसमें केआरके ने लिखा था, ‘मैं रिस्क लेने को तैयार हूं और चुनौती देता हूं! अगर इन तीनों (पठान, जवान और डंकी) में से कोई एक भी फिल्म 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस करती है तो मैं फिल्म रिव्यू करने बंद कर दूंगा। और अगर ये तीनों ही फ्लॉप होती हैं तो शाहरुख खान भाई जान रिटायरमेंट का एलान करेंगे। क्या कहते हो भाई?’ बता दें कि फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है और सफलता की नई कहानी लिख रही है।

कुछ यूजर्स केआरके की क्लास लगाते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बात आप कम से कम 10 बार बोल चुके हो।’ एक यूजर ने लिखा, ‘नहीं भाई! रिव्यू करना बंद मत करो, उसी में तो एंटरटेनमेंट है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप किस बात के सच्चे रिव्यू देते हो?’ कुछ यूजर्स केआरके को ‘हैप्पी रिटायरमेंट’ बोल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई केआरके अब रिव्यू नहीं करेंगे, या हमेशा की तरह इस बार भी अपनी बात से मुकर जाएंगे!

Share:

Next Post

अपर कलेक्टर का कहना कि हाईकोर्ट में मेरे द्वारा दिए गए बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया

Sat Feb 4 , 2023
चम्पू, चिराग, धवन सहित कोई भी माफिया कानून से बड़ा नहीं कोई भी भूमाफिया बख्शा नहीं जाएगा, जारी रहेगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर इंदौर। एक तऱफ जनसुनवाई में जमीनों के विवाद और संस्थाओं के पीड़ितों की मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर (Collector) द्वारा कार्रवाई कराई जा रही है, वहीं अवैध रूप से बिकी जमीनों की […]