देश

लाहौल-स्पीति में फंसे 175 सैलानी, हेलीकाप्टर से रेस्क्यू की तैयारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल एवं स्पीति के उदयपुर की पट्टन घाटी में भूस्खलन के कारण स्थानीय सड़कों के अवरुद्ध हो जाने से 175 सैलानी फंस गए हैं। इनमें 60 महिलाएं और 16 बच्चे हैं। भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों के फिलहाल इस सप्ताहांत तक बहाल होने की उम्मीद नहीं है। अब हेलीकाप्टर की मदद से इन पर्यटकों काे रेस्क्यू करने की तैयारी है।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जिला प्रशासन ने फंसे पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए प्रदेश सरकार से हेलीकाप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। इस संबंध में लाहौल-स्पीति के उपायुक्त नीरज कुमार ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले लाहौल-स्पीति में बारिश ने भारी कहर बरपाया। स्पीति घाटी में बादल फटने के बाद उफान पर आए टोजिंग नाले ने तबाही मचाई। इस घटना में 12 लोग बह गए। सात लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि तीन व्यक्ति मलबे और नाले के उफान में गुम हो गए थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Vivo Y53s (t1 version) फोन जल्‍द होगा लॉन्‍च, मिल सकता है 64MP कैमरा, लीक हुए ये फीचर्स

Fri Jul 30 , 2021
Vivo Y53s (t1 version) स्मार्टफोन की प्रोडक्ट लिस्टिंग चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर रिलीज़ की गई है, जिसके माध्यम से फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। बता दें, यह फोन मई महीने में चीन में लॉन्च हुए Vivo Y52s (T1 Version) स्मार्टफोन का ही सक्सेसर होगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मीडियाटेक […]