देश

लखीमपुर खीरी हिंसा, गवाहों पर तलवार से हमला

लखीमपुरी खीरी।  यूपी (UP) के चर्चित लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) हिंसा मामले में मुख्य गवाह प्रभजोतसिंह (Prabhjot Singh) और उनके छोटे भाई सर्वजीतसिंह (Sarvjit Singh) पर देर रात तलवार (Talwar) से हमला किया गया। हमले में सर्वजीत के सिर पर गंभीर चोट आई है, वहीं प्रभजोतसिंह हमले में बाल-बाल बच गए। दोनों पर हमला उस समय हुआ जब वे एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पीडि़तों का कहना है कि हमले के पीछे लखीमपुर खीरी हिंसा कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) का हाथ है।


हमले को लेकर प्रभजोत सिंह ने कहा कि वह अपने भाई सर्वजीत के साथ तिकुनिया में मुंडन कार्यक्रम में गए हुए थे, तभी मौके पर घात लगाए बैठे तीन लोगों ने पीछे से तलवार से हमला किया। इस हमले में सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में कई टांके आए हैं।


आशीष मिश्रा के करीबियों पर आरोप
प्रभजोत सिंह का दावा है कि हमला लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है। प्रभजोत ने हमले की शिकायत तिकुनिया थाने में की है। इसमें आशीष मिश्रा का भी नाम लिखाया है।

Share:

Next Post

रूसी ड्रोन हमलों के बाद अंधेरे में डूबा यूक्रेन का ओडेशा शहर, लाखों लोग मोमबत्तियां जलाने को मजबूर

Sun Dec 11 , 2022
कीव। यूक्रेन के बिजली उत्पादन प्रणाली पर रूसी ड्रोन हमलों के बाद यहां के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं। लेकिन इन शहरों में सबसे अधिक प्रभावित ओडेशा शहर है जहां 15 लाख से अधिक लोगों को मोमबत्ती जलाकर रात गुजारनी पड़ रही है। कंपकपाती ठंड में इस तरह से बिजली का गुल होना […]