उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन जिले सहित मध्यप्रदेश के लाखों श्रद्धालु पहुँचे चार धाम यात्रा के लिए लेकिन वहाँ हालत खराब

  • श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से असुविधा न हो, इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह चिंतित है-टोल फ्री नंबर किया जारी
  • एमपी के मंत्री का श्रद्धालुओं से आग्रह स्थिति सामान्य होने तक चार धाम यात्रा कर दें स्थगित

उज्जैन। अक्षय तृतीया से इस वर्ष भी चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है। उज्जैन जिले सहित मध्य प्रदेश से लाखों यात्री चार धाम यात्रा के लिए पहुँच चुके हैं। हजारों यात्रियों ने रिजर्वेशन और अन्य वाहनों से जाने का प्लान बना रखा है लेकिन उत्तराखंड के हालात बेहद खराब हैं।



इस बार चार धाम यात्रा के लिए 25 लाख से अधिक तीर्थ यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं लेकिन वहाँ हालत खराब है। तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने अपने यात्रियों से अभी यात्रा नहीं करने का निवेदन किया है। सभी राज्यों से पहुँच रहे चार धाम यात्री हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर पहुँच रहे हैं तो उन्हें रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा है। अधिक भीड़ को देखते हुए महँगाई भी आसमान छू रही है। स्वयं उत्तराखंड सरकार यात्रियों की व्यवस्थाएँ नहीं जुटा पा रही है। चार धाम की यात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं। इससे वहाँ जाम की स्थिति बन रही है, वहीं जाम में फंसे मप्र के तीन श्रद्धालुओं का हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की ओर से मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपये की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड गए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से असुविधा न हो, इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह चिंतित हैं। जो लोग चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक के लिए यात्रा स्थगित कर दें। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लिया है और मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह घटना पर निगरानी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005, 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर श्रद्धालु सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Share:

Next Post

तपा उज्जैन...तापमान पहुँचा 44 डिग्री पर

Mon May 20 , 2024
इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा रविवार, रात का पारा भी 28 डिग्री पार उज्जैन। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में आए बदलाव के चलते रविवार का दिन उज्जैन में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। कल अधिकतम तापमान 44 डिग्री पर पहुँच गया। वहीं रात में भी न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस […]