Uncategorized बड़ी खबर

मणिपुर में दो युवा आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर लालू प्रसाद यादव और ललन सिंह ने प्रधानमंत्री को घेरा

पटना । मणिपुर में (In Manipur) दो युवा आदिवासी महिलाओं (Two Young Tribal Women) को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र घुमाने (Paraded Naked by Mob) को लेकर राजद के अध्यक्ष (RJD President) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भाजपा (BJP) को घेरा (Surrounded) ।


राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में लोकतंत्र, लोकलाज, विश्वास, संस्कृति, सौहार्द, संवाद और मानवता का सरेआम कत्ल हो रहा है। नफरत और हिंसा फैलाने वाली पार्टी के लोग कंबल ओढ़कर घी पी रहे हैं। इन लोगों को प्रेम, सौहार्द, इंसानियत, सामाजिक एकता एवं भारतीय सभ्यता से कोई लेना-देना नहीं है। मणिपुर में जो हो रहा है, वह शर्मनाक है।

जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में डबल इंजन की सरकार की छत्रछाया में राज्य के बहुसंख्यक शोषित-वंचित और गरीब तबके को पैरों तले रौंदा जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार की सारी हदें लांघ दी गई हैं, फिर भी देश के 56 इंच सीने वाले तथाकथित शेर चुप बैठे हैं, आखिर क्यों ? मणिपुर की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। पता नहीं प्रधानमंत्री को मानवता के प्रति संवेदना है भी या नहीं! विदेशों में जाकर अपना जयकारा लगवाने वाले प्रधानमंत्री को देश में महिलाओं के साथ हो रहा घोर अत्याचार क्यों नहीं दिखता है ? उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाले राज्य में महिलाओं के साथ शर्मसार करने वाली इस घटना पर अब तो मौनव्रत तोड़िए साहब।

इधर, ललन सिंह के पूर्वाह्न 11.48 पर किए गए इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वाह्न 10.40 पर बयान देते हैं और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष 11.48 पर ट्वीट करते हैं। आनंद ने सवाल पूछा कि कहां ध्यान रहता है इनका। उन्होंने कहा कि अब आदत से लाचार अध्यक्ष को पान-गुटखा से फुर्सत मिले तब न। नीतीश कुमार ने पॉकेट की पार्टी का बागडोर वाकई में बोगस आदमी को सौंप दिया है।

Share:

Next Post

अंतरिक्ष में बड़ी छलांग लगाने को तैयार ISRO, मिशन गगनयान के SMPS का किया सफल परीक्षण

Thu Jul 20 , 2023
नई दिल्ली: चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो (ISRO) ने भारत के पहले अंतरिक्ष मानव मिशन गगनयान-1 को लेकर भी तैयारी तेज कर दी है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने गगनयान सर्विस मॉड्यूल प्रोपल्शन सिस्टम (SMPS) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. ये परीक्षण महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (IPRC में आयोजित किया गया था. […]