उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव के लिए नगर निगम की ओर से तैयारियाँ जोरों पर की जा रही हैं और शिप्रा नदी के घाटों पर दो दिन में बनाए गए ब्लॉकों में कल से दीपक जमाने का काम शुरू हो चुका है और कई स्थानों पर दीपक जमाए जा चुके हैं। शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव के तहत शिप्रा नदी के घाटों पर 21 लाख दीप प्रज्वलित कर विश्व कीर्तिमान रचा जाएगा। इस विश्व रिकार्ड को छूने के लिए नगर निगम द्वारा तैयारियाँ बड़े स्तर पर की जा रही हैं। शिप्रा नदी के घाटों पर दीप प्रज्जवलन के लिए मार्किंग कर ब्लाक बना दिए गए थे और इन ब्लाकों में दीपक जमाने का कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया है। इन ब्लॉकों पर दीपों के पैकिंग बॉक्स उपलब्ध करवा दिए गए हैं। शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव अन्तर्गत क्षिप्रा के घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा निरंतर महापौर मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है एवं जहां आवश्यक हो वहां अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है। महोत्सव हेतु राणोजी की छतरी पर मंच की तैयारी भी प्रारंभ हो गई है।
आज सुबह 9 से 11 बजे तक जिला अस्पताल में केवल इमरजेंसी सेवा चालू रही -ओपीडी और रूटीन कार्य भी नहीं किया उज्जैन। केंद्र के समान सभी तरह के भत्ते दिए जाने तथा सार्थक एप पर हाजिरी की अनिवार्यता से चिकित्सकों को अलग रखे जाने आदि मांगों को लेकर आज सुबह जिला अस्पताल के डॉक्टरों […]
कोतवाली, जीवाजीगंज सहित कई थानों के भवन हो चुके हैं सालों पुराने-फंड की कमी उज्जैन। शहरी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन थाने सालों पुराने जर्जर भवनों में चल रहे है। कुछ थानों में जगह की कमी है। इनमें सुधार या नए निर्माण के काम 12 साल में एक बार सिर्फ सिंहस्थ के वक्त ही हो […]
नदी में दीपक प्रवाहित करने भेजा और रुपयों की थैली लेकर भाग गया तांत्रिक की खोज में इंदौर में कई जगह छापे… इंदौर। लालच (Greed) में एक शख्स ने अपने पास जो था वह भी गंवा दिया। इंदौर (Indore) के एक तांत्रिक (Tantric) ने उसे ऐसे झांसे (hoax) में लिया कि लाखों रुपए गंवा बैठा। […]
नागदा। ग्राम बनबना स्थित बड़े रामंमदिर के महंत प्रहलाद महाराज का शुक्रवार की देर रात्रि में निधन हो गया। शनिवार की सुबह उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान आतिशबाजी कर बैंडबाजे के साथ महंत की अंतिम यात्रा पूरे गांव में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। बड़े […]