इंदौर न्यूज़ (Indore News)

8 उद्योगों के जमीन आवंटन निरस्त किए

मोहना स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में जमीन लेकर काम शुरू नहीं करने पर

5 उद्योग संचालक कार्रवाई रुकवाने की गुहार लगाने भोपाल पहुंचे

इंदौर मोहना स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Mohana Smart Industrial Park) में उद्योग लगाने के नाम पर जमीन लेकर महीनों तक कोई काम शुरू नहीं करने पर एमपीआईडीसी इंदौर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 8 उद्योगों को दी गई जमीन के आवंटन निरस्त करते हुए उसे वापस लेने की कार्रवाई शुरू कर कर दी है।

जिन 8 उद्योगों के एमपीआईडीसी (MPIDC) यानि औद्योगिक विकास निगम इंदौर ने भूखण्ड आवंटन निरस्त किये हैं, उनमे से 5 उद्योग संचालकों ने इस कार्रवाई के खिलाफ भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों के यहां सुनवाई के लिए अपील करते हुए कहा कि इस मामले में उनका पक्ष भी सुना जाए। इसके बाद भोपाल में एक उद्योग संचालक की अपील मंजूर करते हुए एमपीआईडीसी ने आवंटन निरस्त कर उसकी जमीन वापस लेने की कार्रवाई स्थगित कर दी है। लगभग 2 साल पहले एयरपोर्ट से लगभग 18 किलोमीटर दूर बेटमा के पास देपालपुर तहसील में मोहना गांव में लगभग 148 हेक्टेयर जमीन पर एमपीआईडीसी ने नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की शुरुआत की थी। उस दौरान यह तय किया गया था कि लगभग 118 हेक्टेयर जमीन उन उद्योगों के लिए आवंटित की जाएगी। तब यहां लगभग 4 से 5 हेक्टेयर की जमीन वाले भूखण्ड 14 उद्योगों को इस शर्त पर आवंटित किे गए थे कि वह लगभग 1000 करोड़ रुपए का निवेश कर 1000 लोगो को रोजगार देंगे।

12 कंपनियों ने जमीन पर कोई काम नहीं किया
इन सभी कंपनियों ने जमीन के लिए आवेदन किया, लेकिन इनमें से 12 कम्पनियो यानि उद्योगों को जमीन आवंटित कर दी गई थी। जमीन लेने के बाद उद्योग संचालकों ने उद्योगों की जमीन पर कोई काम शुरू नहीं किया। इस वजह से 8 उद्योगों के जमीन आवंटन निरस्त कर दिए गए। इसके बाद 5 उद्योग इस कार्रवाई के खिलाफ अपील करने भोपाल पहुंच गए हैं। शासन भी अदालती कार्रवाई में उलझा हुआ है, लेकिन उद्योगों द्वारा काम शुरू नहीं किए गए।

इनको दी थी जमीन
– वर्थ वेलनेस
– मोहनी हाईजिन
– केयरफिट
– गुफिक फार्मा
– प्रतिभा पेकवेल
– एमपीएडी
– रिकॉन इंडस्ट्री
– मिलेनियम
– बेबीकेयर
– जेनिथ ड्रग्स
– आजाद नमकीन
– डीपी पॉलिमर
– नेबाइन
– वनिता वायर

Share:

Next Post

Asian Games में भोपाल की खिलाड़ी का जलवा, सिल्वर समेत जीते तीन मेडल

Fri Oct 6 , 2023
भोपाल: राजधानी के लिए गर्व की बात है कि भोपाल (Bhopal) की आशी चौकसे (Aashi Choukse) ने न केवल भोपाल का बल्कि पूरे देश न नाम रौशन किया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने कई सारे अंतराष्ट्रीय मैच (international match) खेले हैं. आशी ने कहा कि शूटिंग (Shoting) में करियर बनाने के बारे में उन्होंने […]