देश

चंबा में भूस्खलन, भारी तबाही

कई राज्यों में बाढ़ से कोहराम

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, असम, हिमाचलप्रदेश, केरल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर (Madhya Pradesh, Maharashtra, Gujarat, Rajasthan, Assam, Himachal Pradesh, Kerala, Uttarakhand and Jammu and Kashmir) सहित देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं। हिमाचलप्रदेश के चंबा में भूस्खलन से भारी तबाही मची है। यहां पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर सडक़ों पर आ गिरे, जिससे यातायात रुक गया। कुल्लू में भी पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सडक़ पर आ गिरा। कई पर्यटक फंसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। केरल के 10 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। केरल के कासरगोड के बलाल गांव और कन्नूर में भूस्खलन से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। यहां नदियों में समुद्र जैसी लहरें उठ रही हैं। बाढग़्रस्त क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं।

मप्र में भारी बारिश का दौर शुरू

प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल गया। कल से भोपाल, सागर सहित कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, दतिया, शिवपुरी, ग्वालियर एवं नर्मदापुरम् सहित कई जिलों में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

दुनिया के 700 ज्वालामुखी सक्रिय

वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि भारी बारिश और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दुनियाभर के लगभग 700 ज्वालामुखी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से 18 तो अमेरिका में ही हैं।

 

 

Share:

Next Post

लागू होते ही ‘वाहन पोर्टल’ फेल...

Thu Aug 4 , 2022
इंदौर :  200 में से केवल 8 डीलर्स तीन दिन में सिर्फ 15 गाडिय़ां ही कर पाए रजिस्टर्ड प्रदेश में 3 हजार डीलर्स, सिर्फ 68 कर पाए 239 गाडिय़ां रजिस्टर्ड इंदौर। प्रदेश में बिना तैयारी के लागू किया गया केंद्र सरकार का वाहन पोर्टल (vehicle portal) लागू करते ही फेल साबित हुआ है। नए वाहनों […]