विदेश

पपुआ न्यू गिनी के गांव में भूस्खलन, कम से कम 100 की मौत

सिडनी। पपुआ न्यू गिनी के एक सुदूर गांव में भूस्खलन से कम से कम 100 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, यहां एंगा प्रांत में काओकालम गांव के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब तीन बजे आए भूस्खलन से कई घर तबाह हो गए। राहत-बचाव कर्मी यहां लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं। कई शवों को निकाला भी जा चुका है।

Share:

Next Post

पुणे में NDA की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए सेना प्रमुख, महिला कैडेटों की तारीफ की

Fri May 24 , 2024
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे (Pune) के खडकवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) में 146वें कोर्स की पासिंग आउट परेड (passing out parade) हुई। इस परेड में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) रिव्यू ऑफिसर के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सेना प्रमुख ने परेड कमांडर और कैडेटों की तारीफ की। जनरल […]