खेल

लारा ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की खबरों को बताया अफवाह

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना संक्रमित होने की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा है कि उनका कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है।

लारा ने कहा कि कोरोनोवायरस से उनके संक्रमित होने की खबरें सच नहीं हैं और लोगों को नकारात्मकता फैलाने के लिए महामारी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

लारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा,” मैंने खुद के कोरोनोवायरस से संक्रमित होने के अफवाहों को पढ़ा हैं और यह महत्वपूर्ण है कि मैं सही तथ्यों को बताऊं। बता दूं कि मेरे कोरोना संक्रमित होने की जानकारी न केवल यह झूठी है, बल्कि एक समुदाय में कोविड-19 की स्थिति को लेकर इस तरह की दहशत फैलाना भी हानिकारक है।”

उन्होंने कहा,”कोरोना ने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित नहीं किया है, तो चिंता का कारण यह है कि कुछ लोग गलत जानकारी का प्रसार कर रहे हैं,जो मेरे से जुड़े बहुत सारे लोगों के बीच अनावश्यक चिंता का कारण बनता जा रहा है। यह वायरस कुछ ऐसा नहीं है जिसे हमें एक नकारात्मक तरीके से सनसनीखेज बनाने के लिए उपयोग करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हम सभी सुरक्षित रहें क्योंकि यह वायरस निकट भविष्य में कहीं नहीं जा रहा है।”

बता दें कि पिछले 24 घंटों में, सोशल मीडिया पर कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने पोस्ट डालते हुए कहा कि लारा का कोविड 19 टेस्ट सकारात्मक आया है। हालांकि, विंडीज के कप्तान ने स्पष्ट किया कि उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया था,लेकिन परिणाम नेगेटिव आया है।

लारा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने अपना करियर 22,358 रन और 53 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ पूरा किया। 51 वर्षीय लारा ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया है।

उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी। उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1994 में एजबेस्टन में डरहम के खिलाफ वारविकशायर के लिए नाबाद 501 रन बनाए थे।

लारा के नाम एक टेस्ट मैच में एक ही ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ही ओवर में 28 रन पर बनाये थे। बाएं हाथ के लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट और 299 एकदिनी खेले हैं। वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 11,953 रन बनाने में सफल रहे, जबकि उन्होंने 50 ओवर के प्रारूप में 10,405 रन दर्ज किए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राम मंदिर पर भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा आतंकी देश से यही उम्मीद

Thu Aug 6 , 2020
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर बौखलाए पाकिस्तान को भारत ने करारा जवाब दिया है। नई दिल्ली ने दो टूक कहा कि एक आतंकवादी मुल्क से यही उम्मीद की जा सकती है। सख्त प्रतक्रिया व्यक्त करते हुए भारत ने कहा कि आतंकवाद में संलिप्त एक देश का यह रुख आश्चर्यजनक नहीं […]