व्‍यापार

बीते हफ्ते सोने की कीमतों में हुई भारी बढ़ोत्तरी, चांदी में भी आई बंपर तेजी

नई दिल्ली। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5 फरवरी, 2021 वायदा के सोने की कीमत (Gold Futures Price) एमसीएक्स एक्सचेंज पर 130 रुपये की गिरावट के साथ 49,172 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इसके अलावा पांच अप्रैल, 2021 के सोने का वायदा भाव शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX) पर 28 रुपये की गिरावट के साथ 49,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोने की कीमतें इस हफ्ते करीब 1200 रुपये बढ़ी हैं। हालांकि, सोना अभी भी 50 हजार रुपये से नीचे है। अगर सोने को उसके उच्चतम स्तर से देखा जाए तो वह करीब 7300 रुपये सस्ता हो चुका है। यानी भले ही इस हफ्ते सोने के दाम बढ़े हों, लेकिन अभी भी सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। 

सोने की कीमत में आई तेजी : दिसंबर के महीने में सोने के दाम में तेजी का माहौल देखने को मिला है। 30 नवंबर को सोना 47,551 रुपए प्रति दस ग्राम के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। जिसके बाद इसमें लगातार इजाफा देखने को मिला और 4 दिसंबर को सोना 49,172 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यानी दिसंबर के कारोबारी दिन में सोने की कीमत में 1621 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि शुक्रवार को सोने की कीमत में 93 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी।

चांदी की कीमत में भी हुई बढ़ोतरी : चांदी की कीमत की बात करें तो दिसंबर के महीने में करीब 5000 रुपए की महंगाई देखने को मिली है। 30 नवंबर को चांदी की कीमत 58,880 रुपए प्रति किलोग्राम के न्यूनतम स्तर पर थी। जिसके बाद इसमें इजाफा देखने को मिला। 4 दिसंबर को चांदी के दाम 63,813 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। यानी इस दौरान चांदी की कीमत में इजाफा 4933 रुपए प्रति किलोग्राम का देखने को मिला।आपको बता दें कि शुक्रवार को चांदी की कीमत 218 रुपए प्रति दस ग्राम की महंगाई देखने को मिली थी।

Share:

Next Post

Kangana के विवादित ट्वीट के कारण लोग Hrithik Roshan से मांग रहे माफ़ी, जानिए क्यों?

Sun Dec 6 , 2020
अभी फिलहाल कंगना के ट्वीट काफी चर्चित रहे है, जिनके बाद उनकी आलोचना भी की जा रही है। दिलजीत दोसांझ से उनकी हुई बहस के बाद अब लोग खुद ही इसमें एक्टर Hrithik Roshan को खींच लाये है और सोशल मीडिया पर ये लोग उनसे माफी मांग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कंगना अपनी […]