इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में देर रात पब पर छापे

 


1 बजे तक युवक-युवतियों को घर जाने की नहीं थी जल्दी…पुलिस ने डंडे दिखाए तब मानेे
इंदौर। नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जैसे ही भू-माफियाओं (land mafia) की तरफ पलटा तो शहर में फिर नशा उफान पर आ गया। रात को विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने इलाके के सभी पबों (Pubs) पर दबिश दी। ये तय समय के दो घंटे बाद भी चालू मिले।


शनिवार होने के चलते रात को विजय नगर टीआई तहजीब काजी (Tehzeeb Qazi) की टीम विजय नगर के सभी पबों पर कार्रवाई के लिए पहुंची। सबसे खास बात कि रात एक बजे भी पबों में युवक-युवतियां (young men and women) शराब पीते हुए देखे गए। जब पुलिस ने उन्हें घर जाने को कहा तो नजरअंदाज करने लगे। मानों रात एक बजे भी देर नहीं हुई और उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं थी। कुछ पबों में नशा कर रहे युवकों पर बल का प्रयोग भी किया गया, तब जाकर युवक-युवतियां गिरते-पड़ते भागने लगे। रविवार को भी पुलिस इसी तरह की कार्रवाई करने की बात कह रही थी। कल रात को पुलिस ने सिर्फ समझाइश देकर नशेडिय़ों को रवाना कर दिया।

Share:

Next Post

सुदामानगर फिर बना कोरोना का हॉट स्पॉट

Sun Feb 21 , 2021
आज असरावद-जानकीनगर से कोई मरीज नहीं आया फिर संख्या बढ़ी. नए इलाके भी जुड़े कोरोना संक्रमण में इंदौर। शहर में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, कई नए इलाके भी इसमें जुड़ते जा रहे है। आज जारी सूची के अनुसार कुछ दिनों से हॉट स्पाट रहे असरावद खुर्द और जानकी नगर […]