इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सुदामानगर फिर बना कोरोना का हॉट स्पॉट

  • आज असरावद-जानकीनगर से कोई मरीज नहीं आया
    फिर संख्या बढ़ी. नए इलाके भी जुड़े कोरोना संक्रमण में

इंदौर। शहर में लगातार कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, कई नए इलाके भी इसमें जुड़ते जा रहे है। आज जारी सूची के अनुसार कुछ दिनों से हॉट स्पाट रहे असरावद खुर्द और जानकी नगर से कोई नया मरीज नहीं निकला है। लेकिन एक बार फिर सुदामा नगर शहर का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है यहां फिर 7 नए मरीज मिले है।

पिछले चार दिनों से लगातार संक्रमितों की संख्या 100 के ऊपर ही बनी हुई है। क्षेत्र भी बढ़ते जा रहे है। कई नए इलाकों में भी कोरोना के संक्रमित मिल रहे है। क्षेत्रवार सूची के अनुसार सबसे ज्यादा मरीज सुदामा नगर में मिले हंै। यहां 7 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं गिरधर नगर (गीता भवन), सूर्यदेव नगर, ओमेक्स सिटी (बाल्या खेड़ा) में 6-6 नए मरीज मिले है। साथ ही विजय नगर और सिलीकॉन सिटी में भी 5-5 नए मरीज मिले है। नंदा नगर में भी लगातार कई दिनों से संक्रमित मिल रहे है। यहां फिर 4 मरीज मिले है। साथ ही स्कीम नं. 114, आशीष नगर, में 3-3 मरीज मिले है। सूची के अनुसार कुल 143 नए मरीज मिले है। इसमें 3 मरीज शहर के बाहर के भी बताए गए है। 15 कालोनियों में 2-2 तथा 50 कालोनियों में 1-1 नया मरीज मिला है।


Share:

Next Post

शहर के एक बड़े शराब ठेकेदार से जुड़े हैं पिस्टल के साथ पकड़ाए आरोपी

Sun Feb 21 , 2021
एक शराब का काम देखता तो दूसरा अहाता चलाता है, दोनों पुराने बदमाश इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल सिकलीगर और बदमाशों के एक गिरोह को गिरफ्तार कर 51 देसी पिस्टल ( pistol) जब्त की हैं। पुलिस ने गिरोह के पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें से दो बदमाश एक शराब ठेकेदार (Liquor contractor) से जुड़े […]