टेक्‍नोलॉजी

Lava Z2 Max स्‍मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्‍च, कीमत है इतनी है कम

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने Lava Z2 Max स्मार्टफोन को भारत में Lava Z2 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है, जो कि पिछले साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। नया फोन बड़े डिस्प्ले व बड़ी बैटरी से लैस है, जो कि ऑनलाइन क्लासेस ले रहे स्टूडेंट्स की ई-लर्निंग को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। Lava Z2 Max फोन मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 4G VoLTE सपोर्ट मिलता है। इस फोन में कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मौजूद है। इस फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है, जो कि Android 10 (Go edition) पर काम करता है।

Lava Z2 Max फोन भारत में कीमत
Lava Z2 Max फोन को सिंगल कॉन्फिग्रेशन के साथ पेश किया गया है, जिसके 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जो है स्ट्रोक्ड ब्लू और स्ट्रोक्ड सियान, दोनों ही विकल्प में फोन के बैक पैनल पर पैर्टन दिया गया है। लावा ज़ेड2 मैक्स फोन की सेल Lava website, Amazon और Flipkart द्वारा शुरू कर दी गई है।



Lava Z2 Max स्‍मार्टफोन फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Lava Z2 Max स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है। इस फोन में 7 इंच एचडी+ (720×1640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 258 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, फोन अज्ञात क्वाड कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी DDR4X रैम व 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट से बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Lava Z2 Max स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जो कि नॉच डिज़ाइन में स्थित है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-वाई, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक आदि शामिल है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर मौजूद हैं। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलने वाली है, जो कि 3 घंटे 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही इसमें 9 घंटे 8 मिनट तक का यूट्यूब वीडियो प्लेबैक फुल ब्राइटनेस पर प्राप्त होता है। फोन का डायमेंशन 174.7×78.6×9.05mm है और भार 216 ग्राम है।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 17514 हुए, नए 1597

Wed May 12 , 2021
इंदौर। 11 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1597 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9876 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7486 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8218 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 131707 हो गई […]