नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (bollywood actor saif ali khan)पर हमला करने के आरोप(assault charges) में मुंबई पुलिस (mumbai police)ने जिस शख्स को गिरफ्तार(man arrested) किया है उसकी पैरवी करने के लिए दो वकील आपस में भिड़ गए। दरअसल, रविवार के दिन जब पुलिस ने बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पेश किया तब कोर्ट ने उससे पूछा कि क्या उसे पुलिस से कोई शिकायत है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शहजाद ने कहा, नहीं।
वकालतनामा पर हुआ हंगामा
प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शहजाद को कठघरे में ले जाया गया। इसके बाद, एक वकील सामने आया और उसने आरोपी की ओर से पेश होने का दावा किया। हालांकि, जैसे ही वो ‘वकालतनामा’ (आरोपी द्वारा साइन किया गया पेपर जिसमें वह उस वकील को अपनी तरफ से केस लड़ने की इजाजत देता है) पर आरोपी के हस्ताक्षर लेने के लिए आगे बढ़ा, दूसरा वकील बीच में आ गया और अपने ‘वकालतनामा’ पर आरोपी का साइन ले लिया।
स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दिया सुझाव
सुनवाई से पहले कोर्ट में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। दोनों वकील आपस में भिड़ पड़े और सब कन्फ्यूज हो गए कि अब आरोपी की पैरवी कौन करेगा। ऐसे में स्थिति को शांत करने के लिए मजिस्ट्रेट ने दोनों वकीलों को साथ में मिलकर शहजाद की पैरवी करने का सुझाव दिया। मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘आप दोनों मिलकर आरोपी की पैरवी कर सकते हैं।’’ इसके बाद कार्यवाही शुरू हुई और अदालत ने शहजाद को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved