इंदौर न्यूज़ (Indore News)

5 अगस्त के बाद होगा नेता प्रतिपक्ष का फैसला

  • कमलनाथ के बाहर होने के कारण अटका है मामला, लौटने के बाद तय होगा नाम, अलीम और यादव ने लगाई ताकत

इंदौर। नगर निगम में कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर 5 अगस्त के बाद ही फैसला हो सकेगा। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के देश से बाहर होने के कारण अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इंदौर से तीन नाम ही नेता प्रतिपक्ष के लिए आगे आए हैं, जिनमें अलीम और यादव के नाम प्रमुख हैं।

25 जुलाई को गजट नोटिफिकेशन हो गया है। अब किसी भी दिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से समय मिलते से ही शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय कर दी जाएगी। बारिश के कारण बड़ा हॉल देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नई महापौर परिषद शपथ ले सकती है। दूसरी ओर कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर सुगबुगाहट चल रही है।


पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया अलीम भी इस बार फिर दौड़ में हैं तो लगातार तीन बार की पार्षद विनीतिका यादव भी नेता प्रतिपक्ष का दावा कर रही हैं। वहीं तीसरा नाम चिंटू चौकसे का है। वैसे इस बार चिंटू का नाम दमदारी से सामने आ रहा है। दो नंबर में जिस तरह से चार सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हुआ है और चिंटू को कांग्रेस के ही कुछ वरिष्ठ नेताओं का समर्थन है, इसको लेकर माना जा रहा है कि चिंटू चौकसे की नियुक्ति नेता प्रतिपक्ष के रूप में की जा सकती है। हालांकि ये नियुक्ति 5 अगस्त के बाद ही होगी, जब कमलनाथ स्वदेश लौटेंगे। फिलहाल वे देश से बाहर हैं और तब तक प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में नेता प्रतिपक्ष के नामों की पैनल तैयार हो जाएगी, जिस पर कमलनाथ मुहर लगाएंगे।

Share:

Next Post

श्रीलंका में आपातकाल एक माह के लिए बढ़ा, देश में सेना को अपार शक्तियां

Thu Jul 28 , 2022
कोलंबो: आर्थिक और राजनीतिक संकट से घिरे श्रीलंका (Sri Lanka Crisis) ने राष्ट्रीय आपातकाल (Sri Lanka Emergency) को एक महीने के लिए फिर बढ़ा दिया है. देश की संसद ने मौजूदा हालातों को देखते हुए आपातकाल को बढ़ाने के राष्ट्रपति के फैसले को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने 17 जुलाई […]