इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर संभाग की 37 सीटों पर चार राज्यों के नेता तैनात

  • विधानसभा चुनाव में फिर नया प्रयोग
  • गोवा के कैबिनेट मंत्री राणे शहर तो गुजरात के विधायक ठक्कर संभाल रहे ग्रामीण क्षेत्र की जवाबदारी

इंदौर, संजीव मालवीय। नित नए प्रयोग करके किसी भी तरह से प्रदेश की सत्ता पांचवीं बार हासिल करने के लिए भाजपा प्रयासरत है। बार-बार बड़े नेताओं का आना और प्रदेश के दूसरे नेताओं को यहां की जवाबदारी देना गुजरात मॉडल का सबसे बड़ा उदाहरण माना जा रहा है। इंदौर संभाग की जवाबदारी 9 बड़े नेताओं को दी गई है, जिनमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और गोवा के कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे जैसे नाम शामिल हैं, जो मोदी और शाह के करीबी हैं।

इन सभी को विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक अपने-अपने प्रभार वाले जिले में ही रहना होगा। हालांकि इंदौर संभाग भाजपा के हिसाब से सैफ झोन में नहीं है। संभाग की 37 विधानसभा सीटों में अनुसूचित जाति की 3, 19 सीटें आदिवासियों की हैं, वहीं 15 अन्य सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास 15 हैं तो कांग्रेस के पास 22 सीटें हैं। इसलिए भी भाजपा संभाग में विशेष ध्यान दे रही है। संभाग की जवाबदारी गुजरात के संगठन महामंत्री रत्नाकर को सौंपी है, जो लगातार संभाग के दौरे कर रहे हैं, विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों के। वहीं उनके साथ सहप्रभारी के रूप में राघवेंद्र गौतम हैं, जो मध्यप्रदेश से ही हैं। इंदौर शहर में मोदी-शाह के करीबी और गोवा के कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे को जवाबदारी सौंपी गई है तो अमित ठक्कर, जो गुजरात के विधायक हैं, को ग्रामीण क्षेत्र में भेजा है। दोनों के पास क्रमश: 5 और 4 सीटों का प्रभार है। मुख्तार अब्बास नकवी जैसे नेता को बुरहानपुर और गुजरात के चर्चित नेता हार्दिक पटेल आलीराजपुर में डेरा डाले हुए हैं।


कहां किसकी ड्यूटी लगाई

इंदौर नगर विश्वजीत राणे, कैबिनेट मंत्री गोवा
इंदौर ग्रामीण अमित ठक्कर, विधायक गुजरात
खंडवा भारतीबेन पंवार, केन्द्रीय मंत्री महाराष्ट्र
बुरहानपुर मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री उ.प्र.
खरगोन दर्शनाबेन बाघेला, विधायक गुजरात
बड़वानी भारतीबेन सियाल, सांसद गुजरात
झाबुआ शैलेषभाई डामोर, विधायक गुजरात
आलीराजपुर हार्दिक पटेल, विधायक गुजरात
धार नरेशभाई पटेल, विधायक गुजरात

Share:

Next Post

कार पलटी, पांच घायल

Wed Oct 4 , 2023
किशनगंज थाना क्षेत्र की घटना, डॉयल 100 की टीम ने पहुंचाया अस्पताल इंदौर।  किशनगंज थाना क्षेत्र (Kishanganj police station area) में कल एक कार पलटी (car overturned)  खा गई, जिसमें सवार पांच लोग घायल (injured) हो गए। कंट्रोल रूम (control room) पर मिली सूचना के बाद डॉयल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों […]