भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नेताओं ने आसमान से देखी बर्बादी, जमीन पर दावत पार्टी पर विवाद

  • कमलनाथ के प्लेन में काजू का डिब्बे, मंत्रियों की सर्किट हाउस में पार्टी की तस्वीरें

भोपाल। प्रदेश में सियासत का स्तर कितना गिर है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) में बाढ़ से भयानक तबाही हुई है, लेकिन नेता असल मुद्दे से इतर एक दूसरे पर आपदा में दावत उड़ाने के आरोप लगा रहे हैं। इसकी शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरे से शुरू हुई। कांग्रेस ने कमलनाथ के फोटो जारी किए। जिसमें तबाही का मंजर दिखाया, लेकिन भाजपा नेताओं ने कमलनाथ के प्लेन में काजू का डिब्बा दिखा दिया। बदले में कांग्रेस ने आपदा प्रभावित जिले शिवपुरी के सर्किट हाउस में मंत्री सिलावअ और सुरेश धाकड़ की भोज पार्टी का फोटो वायरल कर दिया। दोनों दल के नेता जनता की पीड़ा को भूल गए हैं।
सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का चार घंटे तक हवाई दौरा किया था। इसके बाद वे गांव-गांव घूमे। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि भयानक तबाही हुई है। इसके बाद शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान किया। तोमर अपने संसदीय क्षेत्र श्योपुर गए तो वहां जनता का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने तोमर (Tomar) की गाड़ी तो घेरा लिया और कीचड़ उछाली। तोमर श्योपुर की गलियों में पैदल घूमे और लोगों के आक्रोश को भी झेला। हालांकि बाद में लोगों ने तोमर जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए हैं, लेकिने उन्होंने दतिया, शिवपुरी, श्योपुर और ग्वालियर में पत्रकारवार्ता के जरिए सरकार से पूछा कि भयंकर तबाही हुई है। मुख्यमंत्री बताएं कि लोगों को राहत कब तक मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि तत्काल राहत पहुंचाने की जरूरत है।

शिवराज की तर्ज पर सिंधिया ने ली आधी रात को बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अगस्त को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरान करने के बाद भाजपा संासदों की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे। वे रात में ही भोपाल लौटे और आधी रात को आपदा के लेकर अफसरों की बैठक बुलाई। मुख्यमंत्री की तर्ज पर सिंधिया ने भी शनिवार केा आधी रात को ग्वालियर के नियंत्रण कक्ष में अफसरों की बैठक बुलाई।सिंधिया रात एक बजे तक आपदा नियंत्रण पर अफसरों से चर्चा करते रहे। सिंधिया दिल्ली से सड़क मार्ग से रात 11 बजे ग्वालियर पहुंचे थे। आज सिंधिया बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे।

Share:

Next Post

महीने भर में नहीं निकाले आदेश... मुख्यमंत्री की मनाही के बाद भी तबाड़तोड़ तबादले कर रहे हैं मंत्री

Sun Aug 8 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने शुक्रवार को बाढ़ आपदा को लेकर बुलाई गई कैबिनेट बैठक में 15 अगस्त तक तबादलों पर रोक लगा दी थी। मुख्यमंत्री की रोक के बाद विभाग ताबड़तोड़ तबादला आदेश जारी कर रहे हैं। पिछले दो दिन के भीतर वन विभाग, गृृह, उच्च शिक्षा, नगरीय […]