विदेश

Lebanon: इस्राइल के हवाई हमलों में तीन हिजबुल्लाह कमांडर मारा गया, लेबनानी नागरिकों की भी गई जान

नई दिल्‍ली (New Dehli)। इस्राइल और हमास (Israel and Hamas)के बीच युद्ध जारी है। चार महीन से जारी युद्ध (ongoing war)में अब तक करीब 29 हजार लोगों की मौत (29 thousand people died)हो गई। इस बीच इस्राइल ने आंतकी सगंठन(Israel terrorist organization) हमास का साथ रहे हिजबुल्लाह संगठन के खिलाफ भी घातक कार्रवाई की। इस्राइल ने लेबनान में दो हवाई हमले किए। हमले में कुल 10 लोगों की मौत हो गई।

तीन हिजबुल्लाह आतंकियों की मौत

इस्राइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि उन्होंने हमलों में हिजबुल्लाह के कुलीन कमांडर राडवान फोर्स के वरिष्ठ कमांडर अली डिब्स को मार डाला है। डिब्स के साथ-साथ डिप्टी हसन इब्राहिम इस्सा भी हमलों में मर गया है। साथ ही दक्षिणी शहर नबातियेह में हुए एक हमले में एक और हिजबुल्लाह आंतकी मारा गया। हिजबुल्लाह ने भी पुष्टि की कि हवाई हमले में उसके तीन लड़ाके मारे गए हैं। समूह ने बिना अधिक जानकारी के मृतकों की फोटो जारी की है। डिब्स के खिलाफ पिछले सप्ताह भी एक ड्रोन हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था।


लेबनानी पीएम बोले- हम तनाव कम करने का आह्वान कर रहे हैं

हिजबुल्लाह ने हमलों का जवाब देने की कसम खाई है। लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा की है। उनके कार्यालय का कहना है कि हम शांति पर जोर दे रहे हैं। हम सभी पक्षों से तनाव कम करने का आह्वान कर रहे हैं। ऐसे समय में भी इस्राइल लेबनान में हमले बढ़ा रहा है और शांति भंग कर रहा है। लेबनानी मीडिया की मानें तो इस्राइल ने हवाई हमलों कस्बों लब्बौनेह, वाडी स्लोकी, मजदल सेल्म और हौला शहर में हमले किए।

इस्राइली पीएम बोले- हमें आजमाएं नहीं

इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के प्रवक्ता एवी हाइमन ने कहा, इस्राइली सेना हिजबुल्लाह के नियमित हमलों का जवाब देगी। हिजबुल्लाह को हम संदेश देना चाहते हैं कि हमें आजमाएं नहीं। आंकड़ों की मानें तो सात अक्तूबर के बाद से अब तक गाजा में 28,663 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 68,395 लोग घायल हो गए। वहीं, हमास के हमलों में 1,139 इस्राइलियों की मौत हो गई।

Share:

Next Post

Russia विकसित कर रहा है उपग्रह रोधी परमाणु क्षमता, अमेरिका ने कही ये बात

Fri Feb 16 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। यूक्रेन (Ukraine) में चल रहे युद्ध (ongoing war) के चलते रूस (Russia) और अमेरिका (America) में लंबे समय से तनाव बना हुआ है। दोनों एक दूसरे पर परमाणु हमले की धमकी (Threat of nuclear attack) समय-समय पर देते रहते हैं। अब बताया जा रहा है कि रूस उपग्रह-रोधी परमाणु क्षमता विकसित कर रहा […]