विदेश

मशहूर हास्य कलाकार जैकी मेसन का निधन

वाशिंगटन। यहूदी विषयों और सरकार की राजनीतिक गलतियों को रोचक तरीके से उठाने वाले मशहूर हास्य कलाकार (stand-up comedian) जैकी मेसन(Jackie Mason) का 93 वर्ष की आयु में मैनहटन के माउंट सिनाई अस्पताल में निधन(Died at Mount Sinai Hospital in Manhattan) हो गया। उनके परिवार ने शोक संदेश जारी (Family issued condolence message) कर बताया, हमने उसके जैसा व्यक्तित्व कभी नहीं देखा, न आगे देख पाएंगे। यह एक सांचा था, जो टूट गया। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे।



जैकी मेसन(Jackie Mason) का जन्म शेबॉयगन में हुआ था। पांच साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ मैनहटन आ गए। 1980 के दशक में जैकी मेसन(Jackie Mason) अपने प्रसिद्ध वन-मैन शो ‘द वर्ल्ड एकॉर्डिंग टू मी’ से लोकप्रिय हुए।
वह महारानी और प्रिंस चार्ल्स के पसंदीदा हास्य कलाकारों में से एक थे और उन्होंने कई बार शाही परिवार के लिए प्रदर्शन भी किया। जैकी मेसन(Jackie Mason) उन चुने हुए हास्य कलाकारों में से एक थे, जिन्हें नस्लीय और जातीय राजनीति पर मजबूत कटाक्ष करने के लिए जाना जाता था।

Share:

Next Post

HBD: को-एक्टर की बदसलूकी पर दीपिका सिंह ने जड़ा था जोरदार थप्पड़, शो छोड़ने की दी थी धमकी

Mon Jul 26 , 2021
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह (Deepika Singh) टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अदाकारा हैं. दीपिका सीरियल ‘दिया और बाती हम’ (Serial ‘Diya Aur Baati Hum’) से घर-घर में संध्या बींदणी (Sandhya Bindani) के नाम से फेमस हुईं. अब तक वह लाखों-करोड़ों दिलों में खास जगह बना चुकी हैं. आज दीपिका के लिए खास दिन है, […]