खेल

महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने टेनिस को कहा अलविदा, पोस्ट शेयर की सन्‍यास की घोषणा

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में टेनिस के जरिए अपने लोहा मनवाने वाली अमेरिका (America) की महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने रिटायरमेंट (retirement) की घोषणा कर दी है. वोग के सितंबर अंक के कवर पर आने के बाद 40 वर्षीय टेनिस दिग्ग्ज ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लिखा कि जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. मेरी अच्छाई है कि मैं टेनिस (Tennis) का आनंद लेती हूं. पर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.



सेरेना ने इंस्टा के जरिए की रिटायरमेंट की घोषणा
टेनिस दिग्ग्ज सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. मैं टेनिस का आनंद लेती हूं. लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. मुझे एक माँ होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना (exciting serena) की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद लेने वाली हूं.

6 बार जीता था यूएस ओपन का खिताब
महिला टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर में कुल 6 बार यह खिताब जीता था. उन्होंने साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन का खिताब पर कब्जा किया था. वहीं वह 23 बार की गैंड स्लैम विजेता भी रही हैं. हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह लगातार चोटिल चल रही थी और टेनिस कोर्ट पर उनका फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा था. अपने खराब फॉर्म के कारण लंबे समय से उनके रिटायरमेंट की बात खबरों में चलती रही हैं.

Share:

Next Post

स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने किया 30 किग्रा. IED बरामद

Wed Aug 10 , 2022
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है, सुरक्षा बलों सर्कुलर रोड पर करी 30 किलोग्राम आईडीडी बरामद किया है। एडीजीपी कश्मीर ने बताया, ”पुलवामा पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई […]