टेक्‍नोलॉजी

मार्केट में तहलका मचानें आ गया Lenovo TAB6 5G टैबलेट, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lenovo ने Lenovo TAB6 5G के रूप में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह मिड-रेंज टैबलेट 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। कंपनी ने लेनोवो टैब6 5जी में 10.3 इंच स्क्रीन दी है। साथ ही यह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और दमदार बैटरी से लैस है। टैबलेट में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए मिलेंगे, जो हैं Abyss Blue और Moon White। फिलहाल, कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन खबरों की मानें, तो लेनोवो टैब6 5जी की सेल 22 अक्टूबर से शुरू होगी।

[reloost]
Lenovo TAB6 5G फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो Lenovo TAB6 5G एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 10.3 इंच TFT (1920 x 1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा लेनोवो टैब6 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर मौजूद है, जोकि 5जी को सपोर्ट करता है। इससे साफ होता है कि यह टैब भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Lenovo ने इसमें फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है। जिसके साथ कंपनी ने एलईडी फ्लैश दिया है।

टैबल नें 7,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो यह डिवाइस ब्लूटूथ वी5.1, Wi-Fo 802.11 a/b/g/n/ac, यूएसबी टाइर-सी पोर्ट के साथ आता है। इसमें वाटर और डस्ट रसिस्टेंट के लिए IPX3 और IP5 रेटिंग दी गई है। टैब का डायमेंशन 244 x 158 x 8.3mm है। फिलहाल कंपनी ने इस टैब की कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी नहीं दी है।

Share:

Next Post

बिहार : नदियों में किया मूर्ति विसर्जन तो देना होगा जुर्माना

Fri Oct 15 , 2021
पटना। बिहार में (In Bihar) इस बार नदियों (Rivers) को प्रदूषण मुक्त (Pollution free) बनाने के लिए गंगा (Ganga) सहित अन्य नदियों में मां दुर्गा की मूर्ति (Man Durga Idol) विसर्जन (Immersion) किया तो देना होगा जुर्माना (Will have to be fined) । नदियों में मूर्ति विसर्जन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। […]