टेक्‍नोलॉजी

LG ने लॉन्‍च किया तगड़ा टैबलेट, 7040mAh की दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

नई दिल्ली । स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने नए LG Ultra Tab को लॉन्च कर दिया है। इस टैब को फिलहाल घरेलू मार्केट में ही पेश किया गया है। एंड्रॉयड 12 आधारित इस टैब में 10.35 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। LG Ultra Tab में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 7,040mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है।


Wacom stylus सपोर्ट के साथ आने वाले इस टैब में चार ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं। साथ ही टैब में अच्छा सेल्फी और रियर कैमरा भी देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं इस टैब की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

LG Ultra Tab की कीमत
LG के इस टैबलेट को कंपनी की कोरियाई वेबसाइट पर सिंगर चारकोल ग्रे कलर में लिस्ट किया गया है। टैबलेट के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,26,000 कोरियन वॉन (करीब 26,000) रुपये है।

LG Ultra Tab के स्पेसिफिकेशन
LG Ultra Tab एंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इस टैब में 10.35 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 5:3 आस्पेक्ट रेशयो, 60Hz रिफ्रेश रेट और (2000×1200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। LG Ultra Tab में Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसकी रैम को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

LG Ultra Tab में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए टैब में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Wacom stylus सपोर्ट के साथ आने वाले इस टैब में चार ऑडियो स्पीकर दिए गए हैं। मजबूती को लेकर कंपनी का दावा है इस टैब में अमेरिकी सेना के MIL-STD 810G स्टैडर्ड रेटिंग दी गई है। LG Ultra Tab में 7,040mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Share:

Next Post

हंगामा कर रहा था, हाथ-पैर-बांधकर कमरे में बंद किया, फंदे पर लटका मिला

Sun Aug 7 , 2022
इन्दौर।  हंगामा (Uproar) कर रहे एक युवक ( youth) के हाथ-पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया। बाद में वह फंदे पर लटका मिला। जिस समय उसे कमरे में बंद किया गया था, तब पुलिस (police) भी मौके पर पहुंची थी। गांधी नगर थाना क्षेत्र (Gandhi Nagar police station area) स्थित गोम्मटगिरि (Gommatgiri) में रहने […]