व्‍यापार

फॉर्च्यून 500 की सूची में पहली बार एलआईसी, रिलायंस ने लगाई छलांग


नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पहली बार फॉर्च्यून 500 की सूची में जगह बनाई है। यह 98वें स्थान पर है। इसका राजस्व 97.26 अरब डॉलर है। फायदा 53.3 करोड़ डॉलर है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (RIL) 51 स्थान उछलकर 104 स्थान पर पहुंच गई है। पिछले वित्तवर्ष में इसका राजस्व 93.98 अरब डॉलर रहा। जबकि शुद्ध फायदा 8.15 अरब डॉलर रहा। यह पिछले 19 साल से इस सूची में है।


फॉर्च्यून 500 में देश की कुल 9 कंपनियां हैं। इसमें से 5 सरकारी और 4 निजी क्षेत्र की हैं। भारतीय कंपनियों में रिलायंस से पहले एलआईसी है। जबकि आईओसी 28 स्थान की छलांग लगाकर 142 पर पहुंच गई है। ओएनजीसी 16 स्थान उछलकर 190 पर पहुंच गई है।

Share:

Next Post

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, कई दिग्‍गज कलाकारों के साथ किया था काम

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्‍ली । हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Actor Mithilesh Chaturvedi) का निधन (death) हो गया है. खबर है कि मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा. वह दिल की बीमारी (heart disease) से जूझ रहे थे. मिथिलेश ने लखनऊ (Lucknow) में अपनी अंतिम सांस ली. […]