बड़ी खबर मनोरंजन

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, कई दिग्‍गज कलाकारों के साथ किया था काम

नई दिल्‍ली । हिंदी फिल्मों के जाने माने एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी (Actor Mithilesh Chaturvedi) का निधन (death) हो गया है. खबर है कि मिथिलेश ने 3 अगस्त की शाम दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहा. वह दिल की बीमारी (heart disease) से जूझ रहे थे. मिथिलेश ने लखनऊ (Lucknow) में अपनी अंतिम सांस ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आया था, जिसके बाद वह अपने होमटाउन में इलाज के लिए शिफ्ट हो गए थे. इस बात की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है.


इन फिल्मों में किया था काम
मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था. लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था.

ऋतिक के टीचर बन हुए थे फेमस
मिथिलेश वही टीचर बने थे जो रोहित (ऋतिक रोशन) को जलील करके अपनी क्लास से बाहर निकालता है और अपने बाप से कंप्यूटर सीखकर आने को कहता है. देखने वाले हर दर्शक को यह सीन दिल पर लगा था. मिथिलेश चतुर्वेदी के इस निगेटिव किरदार को काफी पसंद भी किया गया था. वहीं रोहित (ऋतिक) के कंप्यूटर सीखकर आने के बाद उसका टीचर को करारा जवाब भी फैंस को पसंद आया था.

खबर है कि मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ समय पहले ही टल्ली जोड़ी (Talli Joddi) नाम की वेब सीरीज में काम मिला था. इस सीरीज में उनके साथ मानिनी डे (Maninee De) नजर आने वाली थीं. बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ मिथिलेश ने थिएटर में भी काम किया था. थिएटर में उनके योगदान को काफी सराहा भी गया है. अफसोस एक बेहतरीन आर्टिस्ट अब हमारे बीच नहीं है.

Share:

Next Post

इस कंपनी का शानदार ऑफर, एक साथ करें दो नौकरियां, केवल ये शर्तें

Thu Aug 4 , 2022
नई दिल्ली: किसी भी कंपनी के साथ नौकरी शुरू करने से पहले कर्मचारी को हिदायत दी जाती है कि वो यहां काम करते हुए दूसरी नौकरी नहीं कर सकता. लेकिन, ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy एक नई पॉलिसी (New Policy) लेकर आई है. इसके तहत आप स्विगी में कार करते हुए दूसरी नौकरी भी कर […]