देश व्‍यापार

RBI ने एक और बैंक का लाइसेंस किया कैंसिल, कही आपका खाता इस बैंक मे तो नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक (Vasantdada Nagari Sahakari Bank, Osmanabad) का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इसके पहले भी RBI ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मौजूद सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस भी रद्द किया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक अपनी मौजूदा वित्तीय स्थिति के हिसाब से अभी के जमाकर्ताओं का पूरा पैसा वापस नहीं कर पाएगा।  इसलिए उसका लाइसेंस रद्द किया गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द करने और परिसमापन की प्रक्रिया (liquidation proceedings) शुरू होने के साथ ही सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

रिजर्व बैंक ने कहा कि परिसमापन (liquidation) के बाद Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DICGC) से हर जमाकर्ता पांच लाख रुपये तक पाने के हकदार होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि DICGC से सहकारी बैंक के 99 परसेंट से ज्यादा जमाकर्ताओं को पूरी रकम वापस मिल जाएगी. सहकारी बैंक का लाइसेंस सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद से रद्द माना जाएगा इसके बाद सहकारी बैंक का कामकाज नहीं कर सकेगा।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 दिसंबर को कोल्हापुर के सुभद्रा लोकल एरिया बैंक (Subhadra Local Area Bank, Kolhapur) का लाइसेंस रद्द किया था तब केंद्रीय बैंक ने दलील दी थी कि बैंक जिस तरीके से काम कर रहा था, उससे मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंच सकता था. सुभद्रा लोक एरिया बैंक के पास जमाकर्ताओं का पैसा लौटाने के लिये पर्याप्त नकदी है।

Share:

Next Post

INDORE: JRG Realty ग्रुप पर आयकर छापा

Tue Jan 12 , 2021
टेलीफोन नगर, मल्हारगंज पर पुलिस फोर्स के साथ आयकर का धावा ध्यान शिविर के स्टीकर लगाकर पहुंचे इंदौर। लम्बे समय बाद आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने आज शहर में छापामार कार्रवाई की है। 33, टेलीफोन नगर, मल्हारगंज सहित अन्य स्थानों पर आयकर विभाग की टीम पुलिस फोर्स की सहायता से कार्रवाई के लिए पहुंची […]