विदेश

क्यूबा के तेल भंडारण क्षेत्र में गिरी बिजली, आग की तेज लपटों के बीच एक की मौत और 121 घायल


हवाना । क्यूबा (Cuba)  के मतंजस (Matanjas) शहर में एक तेल भंडारण क्षेत्र (Cuba fuel Storage Port) में बिजली गिरने से भीषण आग लग गई है। आग अनियंत्रित होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 121 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं । वहीं, 17 दमकलकर्मी लापता हैं। यहां बिजली गिरने Lightning Strike) के बाद कम से कम चार धमाकों की आवाज सुनी गई। । सरकार ने बाद में कहा कि उसने तेल क्षेत्र में अनुभव रखने वाले मित्र देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से मदद मांगी। जिसके बाद मैक्सिको (Mexico) और वेनेजुएला (Venezuela) ने आग पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपनी कई टीमें भेजीं और अमेरिका (America) ने भी तकनीकी सलाह दी।

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘हम मेक्सिको, वेनेजुएला, रूस, चिली की सरकारों के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस जटिल स्थिति का सामना करने के लिए तुरंत सहायता की पेशकश की। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने भी इस संकट में तकनीकी सलाह देने का काम किया है।



आधिकारिक तौर पर बताया जा रहा है कि बिजली एक पेट्रोल टैंक पर गिरी जिससे आग लग गई। बाद में आग दूसरे टैंकों में फैल गई। आग बुझाने में सैन्य हेलीकाप्टरों को लगाया गया। बड़ी संख्या में दमकलकर्मी आग बुझाने में घंटों जूझते दिखाई दिए। प्रांतीय सरकार के फेसबुक पेज पर आग से झुलसे लोगों की संख्या 121 और 17 दमकलकर्मियों के लापता होने की बात कही गई है।

क्यूबा के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे विस्फोट में कम से कम 121 लोग घायल हो गए, जिनमें से 36 अस्पताल में भर्ती हैं, पांच की हालत गंभीर है। वहीं, क्षेत्र से 1,000 से अधिक नागरिकों को निकाला गया है। स्थानीय निवासी अल्फ्रेडो गोंजालेज ने कहा कि कल रात करीब 8 बजे एक बहुत बड़ा विस्फोट हुआ था और आज सुबह 5 बजे दूसरा विस्फोट इतना बड़ा था कि इसने सूरज की तरह पूरे क्षेत्र को रोशन कर दिया।

बतादें कि यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब क्यूबा गंभीर ईंधन संकट से गुजर रहा है। क्यूबा रोजाना ब्लैकआउट और ईंधन की कमी से जूझ रहा है। ईंधन और भंडारण क्षमता के नुकसान से अब स्थिति और बिगड़ सकती है।

 

Share:

Next Post

SSLV के साथ आज इतिहास रचेगा ISRO, ऑन डिमांड लॉन्च कर सकेगा रॉकेट

Sun Aug 7 , 2022
चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (Indian Space Research Organization (ISRO)) अपने पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलवी) (First Small Satellite Launch Vehicle (SSLV)) रॉकेट के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण के साथ रविवार को नया इतिहास (new history) बनाने जा रहा है। विश्वसनीय, शक्तिशाली रॉकेटों पीएसएलवी और जीएसएलवी (पोलर सैटेलाइट व जियो सिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल) के […]