आचंलिक

बीजेपी की तरह अब कांग्रेस में भी बगावत

  • अब तक 25 वार्डों की जारी सूची में कईयों के नाम नहीं

नागदा। कांग्रेस ने गत रविवार रात दूसरी सूची भी जारी कर दी। कुल 11 वार्डों की सूची जारी की गई है। इस तरह दो-दिननों में अब तक कुल 25 में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। हालांकि अभी 11 वार्डों की सूची होल्ड पर है। कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में कईयों के नाम कट गए हैं, जिस वजह से अब कांग्रेस में भी बगावत की दुर्गंध आने लगी है।


अब देखना यह है कि शेष 11 वार्डों की सूची में किसके नाम कटते हैं और किन्हें मौका मिलता है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस बार अपने विधायकों को फ्री हैंड किया है। इसके तहत नागदा में विधायक दिलीप गुर्जर के अनुशंसा पर टिकट वितरण किए गए हैं। कांग्रेस ने सूची तो तैयार कर ली। लेकिन नामांकन के अंतिम दिन तक इसलिए पूरी सूची जारी नहीं की क्योंकि भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं को साध सके। मगर हुआ यह कि भाजपाइयों को साधने में कांग्रेस अपने ही कार्यकर्ताओं को नाराज कर बैठी है।

इन वार्डों की सूची जारी
कांग्रेस ने जिन वार्डों की सूची जारी की है। उनमें 1, 3, 14, 16, 17, 21, 22, 33, 34, 35, 36 नंबर वार्ड शामिल हैं। इन वार्डों में जिन लोगों को उम्मीद थी, उनके टिकिट काट दिए गए हैं और कई लोग निर्दलीय रूप से लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में यदि निर्दलीय रूप से अगर कांग्रेस के बागी चुनाव लड़ेंगे तो इसका सीधा फायदा इन वार्डों में भाजपा को मिलेगा।

Share:

Next Post

बोहरा समाज के बीच पहुंचे विधायक शर्मा ने लिया व्यस्थाओं का जायजा

Mon Jun 20 , 2022
बोहरबाड़ी में नवनिर्मित इबादतगाह का लोकार्पण समारोह सिरोंज। बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैय्यदाना मुफ़दल सैफ़ुद्दीन साहब का प्रथम नगर आगमन सोमवार को नगर में हो रहा है। बोहरबाड़ी में नवनिर्मित इबादतगाह हकीमी मज्जिद के लोकार्पण समारोह के लिए सिरोंज पहुँच रहे है। रविवार को सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा भी तैयारियों का जायजा लेने […]