भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

महंगी होगी शराब ,देसी पर 6, विदेशी पर 10 फीसदी तक बढ़ सकती है एक्साइज ड्यूटी

भोपाल। मध्यप्रदेश में हर वर्ष फरवरी के अंत में लागू होने वाली आबकारी नीति इस बार जनवरी के अंत में लागू होगी। ठेकेदारों से सुझाव लेने के बाद नई आबकारी नीति तैयार कर ली गई है। इसके तहत ठेकेदारों के लिए जितनी लाइसेंस फीस बढ़ाई जाएगी, उसी के अनुरूप एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। नई आबकारी नीति के तहत देशी शराब पर 6 फीसदी, जबकि विदेशी शराब पर 10 फीसदी एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव है। पिछले 4 साल से देसी पर और 2 साल से विदेशी शराब पर उत्पाद शुल्क नहीं बढ़ाया गया था।

Share:

Next Post

शाजापुर में कलश यात्रा पर पथराव के बाद तनाव

Tue Jan 9 , 2024
शाजापुर। शाजापुर में कल अक्षत कलश यात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद उपजे तनाव को देखते हुए 3 थाना क्षेत्रों में फोर्स तैनात कर दिया गया है, वहीं इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कल सोमवारिया इलाके में कलश यात्रा के दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव […]