इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जन आक्रोश यात्रा समाप्त होने के बाद आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस महासचिव ने जल्द सूची जारी होने की अटकलों पर विराम लगाया

इंदौर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला (National General Secretary of Congress and in-charge of the state Randeep Singh Surjewala) ने आज इंदौर में पत्रकारों के सामने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जन आक्रोश यात्रा (Jan Akrosh Yatra) समाप्त होने के बाद ही आएगी।


उन्होंने कहा कि हमारी सात स्थानों से जन आक्रोश यात्रा निकली थी, जिसमें से कुछ यात्राएं समाप्त हो गई है और कुछ समाप्त होने वाली है। हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक भी हो गई है। अभी दो-तीन बैठक और होगी, जिसमें सूचियों पर चर्चा की जाएगी, तब तक हमारी यात्राएं भी समाप्त हो जाएगी और हम उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप भी उन्होंने लगाए। भाजपा में चल रही अंदरूनी उठापटक की राजनीति पर उन्होंने कहा कि वहां सब एक दूसरे को निपटने में लगे हुए हैं उन्होंने प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर ,और कैलाश विजयवर्गीय (Prahlad Patel, Narendra Singh Tomar, and Kailash Vijayvargiya) का नाम लेते हुए कहा कि इन्होंने शिवराज (Shivraj) का पत्ता मोदी जी के यहां से कट करवाया तो शिवराज ने उन्हें टिकट दिलाकर केंद्र से उनका पत्ता कट करवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इतने महत्वपूर्ण मंत्रियों को चुनाव लड़वाया जा रहा है तो इनका मंत्रालय कौन चलाएगा? जबकि तीनों मंत्रालय आम लोगों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

Share:

Next Post

लालू यादव, तेजस्वी और राबड़ी को राहत, लैंड फॉर जॉब घोटाला केस में मिली जमानत

Wed Oct 4 , 2023
पटना: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबडी देवी को जमानत दे दी है. कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी. इस मामले में अब 16 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट […]