मनोरंजन

रणबीर कपूर के घर जल्‍द आएगा नन्हा मेहमान! डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचने वाली हैं आलिया भट्ट

नई दिल्‍ली। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं. फैमिली और फ्रेंड्स के अलावा फैंस भी उनके बेबी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में आलिया की गोद भराई की रस्में पूरी हुईं, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल हुई थीं. कपल के परिवार वाले भी गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब आलिया की डिलीवरी (delivery) से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है.

जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान
जैसा कि सभी जानते हैं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट ने नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियां पूरी कर ली हैं. कहा जा रहा था कि नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में मां बन सकती हैं. हालांकि, नई जानकारी सामने आई है कि आलिया भट्ट कुछ देर में रिलायंस अस्पताल (Reliance Hospital) अपनी डिलीवरी के लिए पहुंचने वाली हैं, यानी की इसका सीधा सा मतलब है कि आलिया किसी भी समय अपने बच्चे को जन्म दे सकती हैं. यह खबर जाहिर तौर पर उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगी.


अस्पताल में रजिस्टर हो चुका है आलिया का नाम
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल अप्रैल में शादी की, जिसके दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर दी थी. उन्होंने बाकायदा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से यह खुशखबरी साझा की थी. अब खबर सामने आ रही है कि आलिया एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बच्चे को जन्म देंगी. उनका नाम रजिस्टर भी कराया जा चुका है. फैंस की निगाहें फिल्हाल सिर्फ आलिया और रणबीर से जुड़ी खबरों पर टिकी हैं.

मालूम हो कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हुआ. यह साल था 2018. इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. शादी से पहले दोनों ने तीन साल तक डेट किया है.

Share:

Next Post

आत्मघाती हमले से दहली Somalia की राजधानी, 15 लोगों की मौत, कई घायल

Sun Nov 6 , 2022
मोगादिशु। सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में शहर के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे पर विस्फोट होने से लगभग 15 लोग मारे गए। यह स्पष्ट नहीं है कि आत्मघाती बमबारी (Suicide Bombing) के लिए कौन जिम्मेदार है। हालांकि राज्य संचालित सोमाली नेशनल न्यूज एजेंसी ने हमले के लिए अल-शबाब को दोषी ठहराया है, जिसने […]