बड़ी खबर

Live: इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की जैश-उल-हिंद ने ली जिम्मेदारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास में शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन ने लेने का दावा है। हालांकि जांच एजेंसियां इस दावे को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार जैश उल हिंद नाम के आंतकी संगठन ने दिल्ली में इजरायल दूतावास के सामने हुए हमले की जिम्मेदारी ली।

कथित तौर पर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के मैसेज के जरिए इसकी पुष्टि का दावा किया जा रहा है। इस मैसेज में कहा गया है- ‘ सर्वशक्तिमान अल्लाह की कृपा और मदद से, जैश उल हिंद के सैनिक दिल्ली के एक हाई सिक्योरिटी इलाके में घुसपैठ करके IED हमले को अंजाम दे पाए। प्रमुख भारतीय शहरों को निशाना बनाने वाले हमलों की यह एक शुरुआत है। यह भारतीय सरकार द्वारा किए गए अत्याचारों का बदला लेगा।’

दिल्ली में इज़राइल दूतावास के पास हुए मामूली आईईडी विस्फोट के बाद धमाके के लिए इस्तेमाल किये गये विस्फोटकों की दो बार जांच की गई। सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आया कि डिवाइस में में हाई ग्रेड मिलिट्री एक्स्प्लोसिव PETN (pentaerythritol tetranitrate) पाई गई।

अधिकारियों का अनुमान है कि कि अल-कायदा जैसे प्रशिक्षित समूहों के पास इस ग्रेड के विस्फोटक उपलब्ध होने की आशंका है। एक ISIS समूह ने भी हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया लेकिन एजेंसियां उनके शामिल होने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। धमाके के बाद कल रात ईरान की एक फ्लाइट में भी देरी हुई और सभी यात्रियों की जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।


दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि अति-सुरक्षित इलाके में हुए धमाके में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं और प्रारंभिक जांच में प्रतीत हुआ है कि किसी ने सनसनी पैदा करने के लिये यह शरारत की। वहीं, पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ दूतावास के बाहर हुए आईईडी धमाका मामले की जांच कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है। हालांकि, उन्होंने लिफाफे में मिली टिप्पणी और इससे संबंधित कोई भी जानकारी साझा नहीं की। धमाका उस समय समय हुआ जब वहां से कुछ दूर किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के सपमान के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे।

दिल्ली के सीएम ने किया ट्वीट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में इस खबर पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘एजेंसियां विस्फोट के कारण और उद्देश्य का पता लगा रही हैं। शुक्र है कि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। दिल्ली की शांति को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।’

Share:

Next Post

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 13,083 नए मामले, 137 लोगों की मौत

Sat Jan 30 , 2021
नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ सात लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 083 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,07,33,131 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 137 लोगों की मौत […]