बड़ी खबर

लोकसभा चुनाव: इंदौर में विजयवर्गीय, ग्वालियर का जिम्मा नरोत्तम को; भाजपा ने नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटा गया है और इन क्लस्टरों की जिम्मेदारी भी नेताओं को सौंप दी गई है।


पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुई बैठक में म.प्र. की 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग क्लस्टर में बांटा गया है। इनमें इंदौर संभाग का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर का जिम्मा नरोत्तम मिश्रा, भोपाल का विश्वास सारंग, जबलपुर का प्रहलाद पटेल, उज्जैन का जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल का राजेंद्र शुक्ला व सागर संभाग का जिम्मा भूपेंद्रसिंह को सौंपा गया है।

Share:

Next Post

रात को एलआईजी गुरुद्वारे के पास हथियार के दम पर लूटने का प्रयास

Wed Jan 17 , 2024
लुटेरों से भिड़े छात्र, घायल हुए इंदौर। रात को खाना खाने के लिए निकले छात्रों के साथ मारपीट करते हुए उनका मोबाइल लूटने की कोशिश की गई। हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। देव नगर के मनीष पिता रतिराम और दीपक पिता काशीराम को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया […]