जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

वजन घटानें में मददगार हो सकती है लोंग की चाय, जानें अन्‍य फायदें

आमतौर पर दिन भर की थकान मिटानी हो, मेहमानों का स्वागत करना हो या फिर सुबह उठकर दिन की शुरूआत करनी हो यहां के लोग चाय पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में अगर आपकी एक प्याली चाय में फ्रेशनेस के साथ सेहत का भी डबल डोज मिल जाए तो? जी हां ऐसी ही एक चाय है लौंग की चाय। लौंग की चाय पाचन शक्ति (Digestion Power) बढ़ाकर कई बीमारियों से राहत देने का काम करती है। इतनी ही नहीं इस चाय का सेवन करने से व्यक्ति अपना कई किलो वजन भी बढ़ी आसानी से घटा सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं इस चाय को पीने के फायदे और कैसे करते हैं इसे तैयार। 

लौंग की चाय पीने के फायदे-
वजन कम करने में मददगार-
लौंग की चाय पीने से पाचन बेहतर होता है, जिससे व्यक्ति को अपना वजन कम करने में भी मदद मिलती है। इसका सेवन करने से व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म (Metabolism) ठीक रहता है, जो तेजी से फैट को बर्न करने में मदद करता है।



साइनस से राहत-
लौंग की चाय का सेवन करने से साइनस में भी राहत मिलती है। इसमें मौजूद यूजेनॉल साइनस (Eugenol Sinus)  में काफी राहत देता है। 

संक्रमण से लड़ने में मदद-
लौंग की चाय में मौजूद विटामिन ई (Vitamin E) और विटामिन के बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ने में मदद करने के साथ बुखार में भी आराम देती है। 

लौंग की चाय ज्यादा पीने के साइड इफेक्ट्स-
लौंग की चाय का सेवन दिन में एक से दो बार ही करना चाहिए। इस चाय का अधिक सेवन आपको फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। इसका ज्‍यादा सेवन करने से व्यक्ति को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसी समस्या हो सकती हैं। गर्भवती (Pregnant) या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लौंग की चाय (Clove tea) का ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।ऐसा करना उनके बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । 

Share:

Next Post

यातायात आरक्षक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Sun Apr 11 , 2021
मुरैना। मुरैना (Morena) के यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक हरेन्द्र जाट (Constable Harendra Jat) का शव कार्यालय में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस व एफएसएल (SSL) दल द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि शनिवार देर रात कार्यालय परिसर एक कक्ष में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर हरेन्द्र ने […]