बड़ी खबर

‘550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’, असम में बोले अमित शाह

नई दिल्ली: अयोध्या में जारी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम 550 साल के बुरे दौर बाद घर लौटेंगे. यह भारत के लिए गर्व की बात है. असम में शनिवार (20 जनवरी) को एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पूर्वोत्तर में शांति और विकास लाने का अभियान सफल रहा है. शाह ने यहां ऑल बाथौ महासभा के 13वें त्रिवार्षिक सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति समस्याओं से ध्यान भटकाने और सत्ता का आनंद लेने की है, जिसके कारण क्षेत्र में हजारों लोगों की मौत हुई, खासकर बोडोलैंड में.

Share:

Next Post

मंदिर में जाने से रोका तो इस समाज ने शरीर पर गुदवा लिया राम नाम, दिग्विजय सिंह ने बताया सबसे बड़ा भक्त कौन?

Sat Jan 20 , 2024
भोपाल: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए भक्तों को बेसब्री से इंतजार हैं, लेकिन इस बीच राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मध्य प्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए भगवान […]