उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

नवमी पर भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से मना

उज्जैन। कल रामनवमी पर्व पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर में जन्म आरती के समय भक्त झूम उठे और मंदिरों में घंटे घडिय़ालों की आवाजें गूँज उठीं। क्षीरसागर स्थित मानस भवन में सुबह 7 बजे भगवान श्रीराम सीताजी, लक्ष्मीणजी, हनुमानजी का अभिषेक पूजन किया गया। दोपहर में 12 बजे ढोल, हारमोनियम, शंख ध्वनि के साथ भए प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी, हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी के उद्बोधन के साथ पं. संतोष शर्मा द्वारा आरती की गई।



इस अवसर पर सत्यनारायण पंवार, पं. संजय व्यास, डॉ. दिनेश सुखनंदन जोशी, वेदप्रकाश शर्मा, मनोज जोशी, मनमोहन मंत्री, सुधीर पंड्या उपस्थित थे। इसी तरह कुशवाह समाज ने चैतन्य वीर बाल हनुमान मंदिर स्थित शास्त्री नगर श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मणजी का विधिवत पूजन अर्चन किया। इस मौके पर बाबू सिंह कुशवाह, शैलेन्द्र सिंह कुशवाह एवं श्रीमती ललिता कुशवाह मौजूद रहे। कतिया समाज द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर कतिया बाखल में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। उधर रामनवमी पर राम-जानकी मंदिर अब्दालपुरा में पं. भविष्य शर्मा ने छप्पन भोग अर्पित किए।

Share:

Next Post

जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी 400 से अधिक शिक्षकों की कमी

Fri Mar 31 , 2023
272 नए शिक्षकों की नई नियुक्ति भी हुई, 13 अप्रैल तक करना होगा ज्वाइन उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूलों में अभी भी चार सौ से अधिक शिक्षकों की कमी है। इस कारण मौजूदा शिक्षकों को एक से चार विषय तक की पढ़ाई कराना पड़ रही है। हालांकि गुरुवार को ही कुल 272 नए शिक्षकों की […]