बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

‘LPG सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा’, CM शिवराज के बोलते ही एजेंसी पहुंच गईं महिलाएं, फिर…

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं. सभी पार्टियां जनता को लुभाने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रही हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) द्वारा अनेक घोषणाएं की जा चुकी हैं. लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के बाद महिलाओं (Women) को 450 रुपये में सिलेंडर (Cylinder) देने की घोषणा शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी. इस घोषणा के बाद गैस एजेंसियों के बाहर सोमवार सुबह से सिलेंडर लेने वालों की एक लंबी लाइन देखी गई. जब सिलेंडर मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद नहीं मिला तो अब इसका विरोध भी देखने को मिला.

शिवपुरी (Shivpuri) जिले की पिछोर (Pichore) विधानसभा के श्री गणेश एजेंसी पर बड़ी संख्या में लोग जन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सोमवार को 450 रुपये में सिलेंडर लेने के लिए पहुंच गए. सबको पता था कि सीएम चौहान द्वारा रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहनों से जन संवाद कर सावन के महीने में 450 रुपये में सिलेंडर दिलाने की घोषणा की थी. इसके साथ ही सीएम ने कहा था कि लाडली बहाना योजना के तहत 1000 रुपये से बढ़ाकर अक्टूबर महीने में 1250 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा सीएम ने रक्षाबंधन पर्व के लिए लाडली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से ढाई सौ रुपए भी ट्रांसफर किए थे.


खाली सिलेंडरों को सड़क पर रख लगाया जाम
इस घोषणा के चलते सावन के आखिरी सोमवार के दिन पिछोर नगर की रहने वाली महिलाएं गैस एजेंसी पर 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने पहुंच गईं. जब उन्हें जब 450 रुपये की बजाय 1185 का भुगतान करने की बात गैस एजेंसी के संचालक द्वारा कही गई तो महिलाएं गुस्से में आ गईं. उनके द्वारा सड़क पर खाली सिलेंडरों को रखकर जाम लगा दिया गया.

सीएम पर फूटा महिलाओं का गुस्सा
पिछोर की रहने वाली सीमा कोली ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम सभी बहनों के साथ झूठा वादा किया है. आने वाले चुनावों में उन्हें झूठा वादा करने का नतीजा भुगतना पड़ेगा. लाडली बहना योजना के मिलने वाले 1000 रुपये प्रति माह पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा की चुनाव के 3 महीने पहले एक 1000 रुपये डालकर महिलाओं को लालच दे रहे हैं. अगर मुख्यमंत्री को बहनों की इतनी ही चिंता थी तो इस योजना को और पहले भी शुरू कर सकते थे.

सरकार और कंपनी की ओर से लिखित में नहीं मिला निर्देश
इस पूरे मामले में श्री गणेश गैस एजेंसी के मैनेजर लोकेश लोधी ने कहा कि सीएम ने 450 रूपये का गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है, लेकिन मध्य प्रदेश शासन और गैस कंपनी की और से अभी तक ऐसा कोई लिखित निर्देश उनके पास नहीं आया है. इसलिए महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं दिया जा रहा है.

Share:

Next Post

ये है INDIA का दम… LPG सिलेंडर के दाम में कटौती पर ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला

Tue Aug 29 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले गैस के दामों में 200 रुपए की कटौती करके जनता (public) को बड़ी राहत दी है. मौजूदा वक्त में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) (14.2 किलो ग्राम) 1100 रुपए के आसपास मिल रहा था, लेकिन अब […]